10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदरा में पैक्स चुनाव की रंजिश में मारपीट व गोलीबारी मामले में तीन गिरफ्तार

कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में पैक्स चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

मोहनिया शहर. कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में पैक्स चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, छापेमारी कर पुलिस ने दो बंदूक, पांच कारतूस व एक खोखा को जब्त किया गया है. गिरफ्तार लोगों में इंद्रजीत कुमार पिता छोटेलाल सिंह, उमेश चौधरी पिता राममूरत चौधरी व आनंद कुमार पिता देव शंकर सिंह शामिल हैं. इस मामले को लेकर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार द्वारा अनुमंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया एक दिसंबर को कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार को सूचना मिली कि मधुबनी में दो पक्षों के बीच गोलीबारी चल रही है. थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. इसकी गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी द्वारा ग्राम मधुबनी पहुंचकर ग्रामीण द्वारा घटनाक्रम में बताये अनुसार राकेश कुमार के दालान के सटे पश्चिम जुट के बोरा से ढक कर रखे हथियार व कारतूस बरामद किया गया. उसके बाद एसआइटी द्वारा देवशंकर सिंह के घर से हथियार व कारतूस बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शी साक्षी द्वारा लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की बात बतायी गयी है. # मधुबनी कांड में दर्ज हुई तीन प्राथमिकी कुदरा थाने के मधुबनी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के मामले में पुलिस द्वारा तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया इस मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पहला बरामद आर्म्स के मामले में, तो दोनों पक्षों द्वारा घटना के संदर्भ में अलग से एक-एक मामला दर्ज कराया गया है. उक्त तीनों कांडों में कुल-23 नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. एसआइटी द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपितों को गिरफतार किया गया है. साथ ही अन्य नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया मधुबनी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी हुई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो हथियार, पांच कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें