किशोरी को अपहृत करने मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार

शहर के वार्ड 12 से एक किशोरी को अपहृत करने के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:48 PM

भभुआ सदर. शहर के वार्ड 12 से एक किशोरी को अपहृत करने के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. धरायी महिलाएं शहर के वार्ड 12 निवासी स्व हरीचरण साह की पत्नी तेतरी देवी, स्व सोनू साह की पत्नी शकुंतला देवी और गंगापुर दुर्गावती निवासी उपेंद्र बिंद की पत्नी सुशीला देवी बतायी जाती है. मामले में वार्ड 12 निवासी एक व्यक्ति ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि 17 तारीख को उसने अपनी बेटी के गुम होने की सूचना सदर थाने को दी थी. इसी बीच पता चला कि उसकी बेटी को तेतरी देवी द्वारा छुपा कर रखा गया है. इसके बाद वे लोग तेतरी देवी के घर पहुंचे, तो आरोपित तीनों महिलाएं और उपेंद्र बिंद का बेटा सोनू बिंद उनलोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा. इसके बावजूद जब जबरन सभी घर में घुसे, तो देखा कि आरोपितों द्वारा उसकी बेटी को बेहोशी के हालत में टोकरी के नीचे छुपा कर रखा गया है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि तेतरी देवी का रहन सहन संदिग्ध है और उस पर पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. इस मामले में सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि किशोरी को अपहृत करने के मामले में एफआइआर दर्ज की गयी थी, मामले में संलिप्तता पाये जाने पर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version