बीएमपी पुलिस के जवानों पर गिरी प्याऊ की सुरक्षा दीवार, तीन जख्मी
कैमूर न्यूज : रमगढ़ विस उपचुनाव को लेकर प्लस टू जायसवाल उवि में ठहरे हैं जवान
कैमूर न्यूज : रमगढ़ विस उपचुनाव को लेकर प्लस टू जायसवाल उवि में ठहरे हैं जवान
नुआंव़
13 नवंबर को होने वाले रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए दूसरे जिले से प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू जायसवाल उच्च विद्यालय में ठहरे बीएमपी पुलिस के तीन जवान प्याऊ की सुरक्षा दीवार के अचानक गिर जाने से घायल हो गये, जिन्हें नुआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया है. दरअसल, करीब चार वर्ष पूर्व ही योजना एवं विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जायसवाल प्लस टू उच्च विद्यालय में प्लस टू की छात्राओं की प्यास बुझाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से प्याऊ व सबमर्सिबल का निर्माण कराया गया था. बुधवार की सुबह परिसर में ठहरे बीएमपी के जवान शौच के बाद प्याऊ के पास खड़े होकर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान प्याऊ के ऊपर रखी पानी टंकी की सुरक्षा दीवार अचानक भरभराकर जमीन पर गिर पड़ी. इसमें बीएमपी पुलिस के तीन जवान घायल हो गये. वहीं संजोग अच्छा रहा कि सुरक्षा दीवार की ईंटें पुलिस जवान के सिर पर नहीं लगी नहीं, नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. घायल पुलिस के जवानों को अन्य साथियों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव (गर्रा) पहुंचाया. इधर, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे थाना अध्यक्ष रोशन सिंह घायल जवानों से घटना की जानकारी ली. चिकित्सक से बात कर प्लस टू विद्यालय पहुंचे. घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी. घायल पुलिस कर्मियों में रामजी यादव पिता जयराम यादव, अशोक राम पिता विक्रमा राम व मोहम्मद इलियास हुसैन पिता मैनुद्दीन शामिल हैं.क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
इस संबंध में थाना अध्यक्ष रौशन सिंह ने कहा कि घायल तीनों पुलिस के जवानों को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. प्याऊ की सुरक्षा दीवार टूटने की खबर बीडीओ व प्रधानाचार्य को दी गयी है. दीवार अगर जर्जर थी, तो प्रधानाध्यापक को बताना चाहिए था. ईंट अगर सीधे सिर पर लगती, तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है