आकाशीय बिजली से रामगढ़ व नुआंव में तीन की मौत

रविवार की शाम तेज बरसात के साथ कड़कती आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से रामगढ़ व नुआंव प्रखंड के चार अलग-अलग जगहों पर एक किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 8:51 PM

रामगढ़/ नुआंव. रविवार की शाम तेज बरसात के साथ कड़कती आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से रामगढ़ व नुआंव प्रखंड के चार अलग-अलग जगहों पर एक किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि, वज्रपात की चपेट में आने से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम चार बजे तेज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली से नुआंव प्रखंड के एवती गांव के बधार में भैंस चरा रहे चपरांग टोले के रहने वाले 45 वर्षीय सुग्रीव पाल की मौत हो गयी. वहीं, वज्रपात से हरिहरपुर डेरा के पूरब बधार में खेतों में काम कर रहे 40 वर्षीय शिव जी बिंद पिता रामचीज बिंद की मौत घटना स्थल पर हो गयी. तीसरी घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के छोटका सिझुआ गांव के बधार में हुई, जहां खेतों में महिलाओं के साथ रोपनी का काम कर रही एक 14 वर्षीय किशोरी परसिया गांव के रहने वाले रामजस बिंद की इकलौती बेटी सीता मुनि पर आकाशीय बिजली गिरी, जो एक सप्ताह पहले ही अपने ननिहाल नानी के पास आयी थी, वह काल के गाल में समाहित हो गयी. वहीं, इस दौरान छोटका सिझुआ गांव की रहने वाली दो महिलाएं भी जो मृत किशोरी की बगल में खेतों में काम कर रही गीता देवी व उर्मिला देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. चौथी घटना में नोनार गांव की रहने वाली चंदा देवी झुलस गयी. परिजनों द्वारा घायलों का बिना देर किये रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. जबकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद नुआंव, कुढ़नी व रामगढ़ थाने की पुलिस द्वारा घटना स्थल से शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, एक-एक के बाद अलग-अलग जगहों पर हुई मौत के बाद दोनों प्रखंड के ग्रामीण सहमे हुए हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक दशक में अबतक इंद्रदेव ने कभी ऐसा कहर नहीं ढाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version