11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा से इस बार लगाये जायेंगे तीन लाख 21 हजार पौधे

जिले में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा विभाग से तीन लाख 21 हजार पौधों का रोपण जिले के विभिन्न प्रखंडों में कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

भभुआ. जिले में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा विभाग से तीन लाख 21 हजार पौधों का रोपण जिले के विभिन्न प्रखंडों में कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पौधों की आपूर्ति मनरेगा सहित वन प्रमंडल कैमूर के नर्सरियों और जीविका समूह के नर्सरियों से की जायेगी. गौरतलब है कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा इधर कुछ वर्षों से बड़े पैमाने पर पौधारोपण कराने का अभियान राज्य स्तर पर चलाया जा रहा है. इसमें कैमूर जिला भी शामिल है. कैमूर में पौधारोपण मनरेगा के अलावा वन प्रमंडल के माध्यम से भी बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है. इधर, मिली जानकारी के अनुसार आगामी माॅनसून सत्र में सरकार स्तर से मनरेगा से तीन लाख 21 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से मनरेगा विभाग वन प्रमंडल कैमूर की 10 नर्सरियों में तथा जीविका समूह के विभिन्न प्रखंडों में स्थित नर्सरी से शेष पौधे खरीदेगा. प्रति पौधा मनरेगा द्वारा वन प्रमंडल कैमूर तथा जीविका समूह को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान भी किया जायेगा. पौधों का रोपण जल संरचनाओं जैसे तालाब, पोखर, आहर, पइन के किनारे, ग्रामीण विकास विभाग के पथों के किनारे तथा सरकारी भूमि जैसे विद्यालय, पंचायत भवन आदि सहित निजी भूमि पर भी कराया जायेगा. गत वर्ष जिन सड़कों के किनारे शत प्रतिशत पौधारोपण कराया जा चुका है, तो इस वर्ष ऐसी सड़कों को छोड़ कर अन्य सड़कों का चयन पौधारोपण कराने के लिए किया जायेगा. निजी भूमि पर पौधारोपण कराने वाले इच्छुक लोगों के लिए पंचायत स्तर पर आवेदन उपलब्ध कराया जायेगा व उनके आवेदन के आधार पर उन्हें पौधों की आपूर्ति की जायेगी. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजय कुमार ने बताया कि वन प्रमंडल के नर्सरियों से एक लाख 40 हजार पौधे आपूर्ति कराने की तैयारियों को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी कैमूर को उप विकास आयुक्त द्वारा पत्र भी लिखा जा चुका है. = 40 हजार लगाये जायेंगे फलदार पौधे जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लगाये जाने वाले पौधों में काष्ठ प्रजाति के पौधों के अलावा फलदार और पर्यावरणीय दृष्टि से उपयोगी पौधों को भी शामिल किया जायेगा. इसे लेकर सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा पंचायत वार रोपण के लिए पौधों की डिमांड भी मनरेगा विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है. इसके तहत लगभग 40 हजार पौधे फलदार लगाये जाने हैं. जबकि, शेष पौधे काष्ठ प्रजाति तथा पर्यावरणीय प्रजाति का लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. फलदार पौधों में आम, जामुन, अमरूद, शरीफा, बेल, आंवला, नीबूं, अनार से लेकर कटहल जैसे पौधों का भी रोपण कराया जायेगा. जबकि पर्यावरण के दृष्टि से उपयोगी पौधों में ऑक्सीजन देने वाले पीपल, नीम आदि तथा इमारती व काष्ठ श्रेणी के पौधों में शीशम, सागौन आदि पौधों का रोपण कराया जायेगा. इन्सेट 1 वन पोषकों को मिलेगा पांच साल तक रोजगार भभुआ. जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से कराये जाने वाले पौधारोपण में लगभग ढाई हजार वन पोषकों को पांच साल तक का रोजगार भी उपलब्ध होगा. विभाग द्वारा पौधारोपण अभियान को ले श्रम बजट भी तैयार किया जाता है. इन वन पोषकों द्वारा पहले गड्ढा खोदने का काम करने के साथ पौधों का रोपण भी किया जायेगा. साथ ही इन वन पोषकों पर पौधों के पांच साल तक देख रेख करने की जिम्मेदारी भी होगी. मनरेगा विभाग द्वारा इन वनपोषक प्रति कार्य दिवस के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जायेगा. इधर, इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पौधारोपण को लेकर माॅनसून सत्र शुरू होने पर पहले गड्ढों की खुदाई आरंभ करायी जायेगी. फिर विभाग द्वारा पौधारोपण का काम शुरू करा दिया जायेगा. इन्सेट 2 पौधारोपण अभियान में पहाड़ी प्रखंड अधौरा नहीं है शामिल भभुआ. चालू वित्तीय वर्ष में कराये जाने वाले पौधारोपण अभियान में जिले का अधौरा प्रखंड शामिल नहीं है. जानकारी के अनुसार, वनों से आच्छादित इस प्रखंड में वृक्षों की संख्या अन्य प्रखंडों के अनुपात से कहीं अधिक पूर्व से ही चली आ रही है. जिले में पर्यावरण के दृष्टि से भी अधौरा प्रखंड अग्रणी प्रखंडों में माना जाता है. इसलिए इस अभियान में अधौरा प्रखंड को शामिल नहीं किया गया है. यहां तक शेष 10 प्रखंडों की बात है तो भभुआ प्रखंड में लगभग 52 हजार, भगवानपुर में लगभग 21 हजार, चैनपुर में लगभग 38 हजार, चांद प्रखंड में लगभग 29 हजार, दुर्गावती प्रखंड में लगभग 31 हजार, कुदरा प्रखंड में लगभग 33 हजार, मोहनिया प्रखंड में लगभग 43 हजार, नुआंव प्रखंड में लगभग 24 हजार, रामगढ़ प्रखंड में लगभग 29 हजार तथा रामपुर प्रखंड में लगभग लगभग 21 हजार पौधारोपण का लक्ष्य जिला स्तर पर निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें