Loading election data...

जन सुराज से सुशील कुमार सहित तीन लोगों ने किया नामांकन

मगढ़ विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के सातवें दिन गुरुवार को जन सुराज से सुशील कुमार सिंह सहित तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:07 PM

मोहनिया शहर. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के सातवें दिन गुरुवार को जन सुराज से सुशील कुमार सिंह सहित तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें जन सुराज पार्टी से सुशील कुमार सिंह द्वारा एक सेट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से घूरेलाल राजभर द्वारा दो सेट व निर्दलीय प्रमिला देवी द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. मालूम हो कि रामगढ़ उपचुनाव में अब तक सात उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. इसमें इसके पहले भाजपा से अशोक सिंह, राजद से अजित सिंह, बसपा से सतीश सिंह यादव व एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया है. गौरतलब है कि रामगढ़ उपचुनाव का नामांकन मोहनिया के अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर के कक्ष में किया जा रहा है. नामांकन का अंतिम तिथि आज यानी शुक्रवार तक है. ऐसे में सभी मुख्य पार्टी के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. 25 अक्तूबर तक नॉमिनेशन फॉर्म लिये जायेंगे तथा 28 अक्तूबर को नॉमिनेशन पेपर की स्क्रूटनी होगी. 30 अक्तूबर तक प्रत्याशी नाम वापसी कर सकते हैं. प्रत्याशियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाये गये हैं, जहां पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यहां प्रत्याशियों को नामांकन फॉर्म भरने से लेकर जमा करने तक में सहायता की जा रही है. नामांकन स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version