सड़क हादसे में तीन लोग घायल

बाइक से गिरकर मां-बेटा घायल

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:47 PM
an image

भभुआ सदर. बुधवार की सुबह भभुआ-मोहनिया पथ पर बारे गांव के पास ऑटो और एंबुलेंस की टक्कर में सीएनजी पर सवार दो महिलाएं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी कौसर अली की 42 वर्षीय पत्नी गुलशन खातून व शिवपुर गांव के ही दुखी शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र सुधा देवी और बक्सर के नावानगर थाना के महादेव गंज गांव निवासी विजय कुमार के 19 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार घायल बताये जाते हैं. सदर अस्पताल में घायल गुलशन खातून ने बताया कि वह भभुआ से ऑटो पर सवार होकर अपने गांव शिवपुर जा रही थी. साथ में दुखी शर्मा की पत्नी सुधा देवी भी बैठी थी. जैसे ही सीएनजी ऑटो भभुआ मोहनिया पथ पर 12 गांव के पास पहुंचा, तो सामने से आ रहे एक एंबुलेंस से टक्कर हो गयी. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. बाइक से गिरकर मां-बेटा घायल भभुआ सदर. परमालपुर गांव के पास बाइक से गिरकर मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इनमें सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरी गांव निवासी रंजन कुमार के 25 वर्षीय पत्नी कंचन देवी व दो वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार बताया जाता है. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से धरती माता मंदिर से दर्शन-पूजन कर अपने घर के लिए लौट रही थी, तभी परमालपुर गांव के पास बाइक से गिरकर मां व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए भगवानपुर सीएससी अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ के सदर अस्पताल में रेफर किया गया है.सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर घायल मां-बेटा का इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version