करेंट से तीन लोग घायल, महिला गंभीर

दुर्गावती बाजार में सोमवार की दोपहर भीड़भाड़ वाली जगह पर 11000 वोल्ट का धारा प्रवाहित तार अचानक जमीन पर गिर पड़ा. तार गिरने के साथ तेज आवाज होते ही बाजार में भगदड़ मच गयी.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 9:45 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती बाजार में सोमवार की दोपहर भीड़भाड़ वाली जगह पर 11000 वोल्ट का धारा प्रवाहित तार अचानक जमीन पर गिर पड़ा. तार गिरने के साथ तेज आवाज होते ही बाजार में भगदड़ मच गयी. इस घटना में एक महिला बुरी तरह से झुलस गयी तथा दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये. वहीं, तीन दर्जन से अधिक लोगों ने भाग कर जान बचायी. वहीं, संजोग अच्छा था कि विद्युत तार जमीन पर गिरते ही बिजली कट गयी, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती बाजार में पुराने जीटी रोड से सटे 11000 वोल्ट का विद्युत तार खींचा गया है. सोमवार की दोपहर अचानक 11000 वोल्ट का धारा प्रवाहित विद्युत तार तेज आवाज के साथ जमीन पर गिर पड़ा. इसी बीच एक महिला धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गयी, साथ ही चोगड़ा गांव निवासी धनंजय कुमार व अंडा विक्रेता आजाद ठेले पर तार गिरने से मामूली रूप से झुलस गये. महिला सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों ने गिरते पड़ते भाग कर जान बचायी. घटना के तत्काल बाद दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा निवासी 42 वर्षीय राममुनी पति मुंशी बिंद पंच सदस्या रही महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया, जहां पर महिला का इलाज चल रहा है. वहीं, बाजार निवासी शमशेर अली ने बताया कि यह दुर्गावती बाजार में 11000 वोल्ट का यह नंगा तार तीन चार बार टूट कर गिर चुका है. बाजार में विभाग को सुरक्षा के हिसाब से तार लगाना चाहिए, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते यहां पर बार-बार घटनाएं हो रही हैं. इस बार तो लोगों ने तेज आवाज होने पर भाग कर जान बचा ली. सावठ पंचायत के मुखिया गुड्डू सिंह, शमशेर अली सहित शमशेर अली, नाजिम ट्रेलर आदि ने सुरक्षा की दृष्टि से बाजार में गार्ड वायर व जाली लगाने की मांग बिजली विभाग से की है. इस संबंध में विभाग के जेइ रौनक कश्यप ने बताया कि उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है. मंगलवार से गार्ड वायर व जाली लगाने का कार्य बाजार में शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version