12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के नाम पर बुलाकर तीन लोगों को किया अगवा, मोबाइल व पैसे लूटे

शादी कराने के नाम पर उतर प्रदेश के हथरस से तीन लोगों को कैमूर बुला अगवा कर बभनी के जंगल में ले जाकर मोबाइल और रुपये लूटने का मामला सामने आया है.

भभुआ सदर. शादी कराने के नाम पर उतर प्रदेश के हथरस से तीन लोगों को कैमूर बुला अगवा कर बभनी के जंगल में ले जाकर मोबाइल और रुपये लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा अगवा किये गये तीनों युवकों को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया गया है़ वहींए अपहरण करने वाले गिरोह में शामिल एक महिला माया देवी समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान छुड़ाये गये बंधक उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर के महाजन गली निवासी स्व महेशचंद्र गुप्ता के बेटे नरेंद्र गुप्ता, पप्पू कुशवाहा और कार चालक बंटी बताये जाते हैं. इस मामले में एसपी हरिमोहन शुक्ला ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि बंधक बनाये गये इन सभी लोगों को एक व्यक्ति की शादी कराने के लिए बातचीत करने वाराणसी से भभुआ बुलाया गया था. भभुआ बुलाये जाने के बाद तीन लोगों को शादी कराने वाले गिरोह के सदस्यों ने अगवा कर लिया था और उन्हें सरैया के समीप जंगलों में बंधक बना लिया गया था. इसकी जानकारी मिलने पर रविवार देर शाम भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व डीआइयू की टीम ने छापेमारी करते हुए उन्हें सकुशल बरामद कर लिया हैं. एसपी ने बताया कि बंधकों को अगवा करनेवाले गिरोह के सदस्य पकड़ में नहीं आ सके हैं, लेकिन उनकी पहचान हो गयी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस संबंध में बंधक बनाये गये नरेंद्र गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह 10 जनवरी को सपरिवार व सगे संबंधियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन-पूजन करने के लिए वाराणसी आये थे. उनलोगों के साथ महाजन गली के रहनेवाले मनीष वाष्णेय और उसकी मां राधि देवी, पप्पू कुशवाहा और चालक बंटी भी थे. वह लोग दर्शन के अलावा मनीष वाष्णेय की शादी की बातचीत भी करने आये थे. बताया कि उसके चालक बंटी की पहचान कैमूर जिले के कुदरा निवासी जेडी नामक व्यक्ति से थी. जेडी द्वारा ही माया नाम की एक लड़की को मनीष वाष्णेय की शादी के लिए भेजा गया था, जो बंटी से आकर मिली और उससे बोली कि वह लोग भभुआ चलें उन्हें वहीं लड़की दिखाया जायेगा. जेडी द्वारा भेजी गयी माया नामक लड़की पर विश्वास कर वह लोग 11 जनवरी को भभुआ आ गये. = होटल से लड़की दिखाने के नाम पर ले जाकर बनाया बंधक भभुआ आने के बाद सभी लोग होटल कुबेर में ठहर गये और रात बिताने के उपरांत 12 जनवरी को सुबह माया के कहने पर वह और पप्पू कुशवाहा अपने चालक बंटी के साथ कार से निकले. माया उन्हें सरैया होते एक अंजान जगह पर ले गयी. वहां अचानक एक लड़की के साथ सात से आठ लोग आये और उन्हें मारने पीटने लगे. इस दौरान उनसे 10 हजार रुपये और उनका मोबाइल भी छीन लिया गया. इस दौरान उन्हें बंधक बनाते हुए जंगल में स्थित एक कमरे में कैद कर दिया गया. इसके बाद बदमाशों ने उनसे एक लाख रुपये वसूलने के लिए बंधक बनाये गये पप्पू कुशवाहा को बाइक पर बैठाकर भभुआ कुबेर होटल लेकर आये, लेकिन होटल के समीप पुलिस की चहलकदमी देख पुनः सभी पप्पू कुशवाहा को लेकर वापस बंधक वाले स्थान पर ले गये. इतने में जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, तो सभी बदमाश उन्हें छोड़कर मौके से भाग निकले. पीड़ित का कहना था कि बंधक बनाने वाले आपस में एक दूसरे का नाम विकास, राजेश, मनीष, हरीश व एक लड़की जिसका नाम पिंकी बुला रहे थे. बंधक बनाने वाले लोगों के पास दो बाइक भी थी. = जिले में बाहरी लड़कों की शादी कराने के नाम ठगी करने वाला सक्रिय दरअसल, बाहरी लड़कों का जिनकी शादी किसी कारणवश नही हो रही है या कोई परेशानी आ रही हैं, वैसे लोगों से संपर्क साधकर उन्हें झांसे में ले ठगी करने वाला गिरोह जिले में काम कर रहा है. क्योंकि, इसके पूर्व भी शादी कराने के नाम पर झांसा देने का तीन मामला आ चुका है. पुलिस की माने तो महिला और पुरुषों का ऐसा गिरोह जिले में सक्रिय है जो बाहरी प्रदेश के लोगों को जिनकी शादी नहीं हो रही है या अड़चन है वैसे लोगों से संपर्क साधता है और फिर वैसे लोगों को लड़की दिखाने या शादी करा देने के नाम पर जिले में बुलाता है. उसके बाद बंधक बनाकर उनके साथ जालसाजी और ठगी कर ली जाती है. बोले एसपी– पूरे घटनाक्रम पर एसपी का कहना था कि शादी कराने के नाम पर बंधक बनाये गये हाथरस के सभी तीन लोगों को सकुशल छुड़ा लिया गया है. कार्रवाई के दौरान बंधक बनाने वाले अभियुक्त पुलिस के पकड़ में नहीं आ सके है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. साथ ही बताया गया कि 24 घंटे के अंदर बंधकों के सकुशल बरामद किये जाने पर इस कार्रवाई में लगी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें