देसी कट्टे के साथ तीन किशोर गिरफ्तार

देसी कट्टे के साथ तीन किशोर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 8:57 PM
an image

चैनपुर. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान अवैध देसी कट्टे के साथ तीन किशोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों गिरफ्तार किशोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पता चला कि पुलिस को एक फोटो किसी व्यक्ति ने भेजा, जिसमें दो किशोर हाथ में देसी कट्टा लिए दिख रहे थे. इनमें दोनों का चेहरा एडिट किया गया था. इधर, फोटो प्राप्त होते ही पुलिस फोटो में दिख रहे किशोरों की पहचान में जुट गयी. थाना अध्यक्ष ने किशोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एसआइ प्रमोद कुमार को भेजा. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि फोटो में मौजूद दो किशोरों में से एक की पहचान हो गयी. इसके बाद पुलिस तत्काल उसे पकड़ने के लिए रवाना हुई. जैसे ही पुलिस बुधवार की रात किशोर को पकड़ने के लिए गांव पहुंची और चौकीदार की निशानदेही पर फोटो में दिख रहे किशोर के घर पहुंची. घर पर मौजूद किशोर को पुलिस ने पकड़ लिया दूसरे किशोर के बारे में पूछताछ की गयी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दूसरे किशोर की पहचान उसी गांव के ही रूप में हुई एवं एक अन्य भी उसी गांव का बताया गया, जिन्हें तत्काल छापेमारी कर पकड़ लिया गया. एक किशोर छत से कूद कर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जब हिरासत में लिये गये एक किशोर के घर की तलाशी ली गयी, तो सीढ़ी के पास गमछे में एक देसी कट्टा बरामद हुआ. दो जिंदा कारतूस एवं एक खोखा भी बरामद हुआ है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि देसी कट्टा व कारतूस बरामद होते ही तीनों किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version