ननिहाल आये छह वर्षीय बच्चे की पिकअप के धक्के से मौत, चालक पकड़ाया

मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के दुमदुमा पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर डेरा पर ननिहाल आये एक छह वर्षीय बच्चे की पिकअप के धक्के से मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पिकअप के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 8:40 PM
an image

नुआंव. मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के दुमदुमा पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर डेरा पर ननिहाल आये एक छह वर्षीय बच्चे की पिकअप के धक्के से मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पिकअप के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जब आरोपित को लेकर थाने जाना चाही, तो पुलिस को मृतक के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा. इधर, वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ दिलीप कुमार, बीडीओ ऋषिकेश कुमार, मुखिया विश्वामित्र यादव द्वारा परिजनों को काफी समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह चंदेश-दुमदुमा मुख्य पथ पर हरिहरपुर डेरा के समीप सिसौड़ा गांव से अपने ननिहाल हरिहरपूर डेरा आये छह वर्षीय जीतू कुमार पिता धुरिहर कुमार बिंद सड़क पर खेलने के लिए निकला था. इसी दौरान दुमदुमा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से जीतू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर डेरा पर बिठाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक दुमदुमा गांव के रहने वाले कमलेश राय पिता जितन राय को कब्जे में लेते हुए घटना स्थल से जब चलने लगी, तो ग्रामीण घटनास्थल पर ही मृतक के मुआवजे की मांग करते हुए पुलिस वैन का घेराव किया. वक्त की नजाकत को देख पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ दिलीप कुमार, बीडीओ ऋषिकेश कुमार व मुखिया विश्वामित्र सिंह यादव द्वारा परिजनों को काफी समझाने के बाद व एक सप्ताह के अंदर मुआवजा दिलाने की बात कही गयी, जिसपर ग्रामीणों की सहमति के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. बताते चले बीते सात जुलाई को आकाशीय बिजली से हरिहरपुर डेरा के बधार में 40 वर्षीय शिव जी बिंद की मौत के बाद मृतक किशोर अपने ननिहाल 19 जुलाई को होने वाले उनके श्राद्धकर्म में शामिल होने परिजनों के साथ आया हुआ था, जिसकी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. पूरे गांव में मातम का माहौल हैं, वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. # क्या कहते हैं सीओ सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवहन विभाग द्वारा सरकार से मिलने वाली सहायता राशि आश्रितों को दी जायेगी. # बोले प्रभारी थानाध्यक्ष उक्त संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अमन कुमार ने कहा उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version