बसंत पंचमी महोत्सव के नाम पर खानापूर्ति

कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा पर्व-त्योहार के मौके पर महोत्सव मनाने के लिए लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं, लेकिन प्रचार प्रसार की कमी कहें या अधिकारियों के अभिरुचि नहीं लेने के कारण महोत्सव या कोई भी सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सिमट कर रह जा रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 8:54 PM

भभुआ नगर. कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा पर्व-त्योहार के मौके पर महोत्सव मनाने के लिए लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं, लेकिन प्रचार प्रसार की कमी कहें या अधिकारियों के अभिरुचि नहीं लेने के कारण महोत्सव या कोई भी सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सिमट कर रह जा रहे हैं या दर्शक भी कार्यक्रम को देखना नहीं चाहते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को शहर के टाउन हाइस्कूल में कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा मनाया जा रहे बसंत पंचमी महोत्सव में देखने को मिला. कार्यक्रम केवल आयोजन समिति के सदस्यों व कलाकारों के बीच सिमट कर रह गया और दर्शकों की संख्या न की बराबर दिखी. दरअसल, कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा बसंत पंचमी पर्व के मौके पर बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन करने के लिए 200000 राशि का आवंटन किया गया था और इस आवंटित राशि से कार्यक्रम का आयोजन करना था. हालांकि, आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी कलाकार इस समारोह में शामिल किये गये थे, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय युवा कलाकारों को भी कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए निमंत्रण के साथ दो से पांच बजे तक महोत्सव मनाने के लिए समय निर्धारित किया गया था. लेकिन, ढाई बजे तक ना तो कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ ना ही दर्शक दिखे. आलम यह था कि महोत्सव के दौरान लगायी गयी कुर्सी की दो कतार भी कार्यक्रम के दौरान नहीं भर पायी. गौरतलब है कि इसी तरह विगत 28 जनवरी को भी एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन रिग्रेशन क्लब में किया गया था, जहां कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने शानदार गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया था, लेकिन प्रचार प्रसार की कमी के कारण लगायी गयी कुर्सियां खाली रह गयी थीं. इसके बाद भी जिला प्रशासन व आयोजक समिति ने सबक नहीं लिया. इनसेट राह चलीला त टोकेला सोनार सैंया जी, काहे नथिया गढ़वल अ उधार सैंया जी ……. = एडीएम व प्रिंसिपल ने दीप जला कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन भभुआ नगर. कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव का उद्घाटन एडीएम ओमप्रकाश मंडल व विद्यालय के प्रिंसिपल सीमा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कलाकार प्रमोद पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना, सर्वेश्वरी जगदीश्वरी हे मातृ रूप माहेश्वरी.. दूसरा मेरी मां दरबार कोई नहीं…. की प्रस्तुति देकर किया गया. इसके बाद कलाकार राजनंदनी द्वारा सरस्वती वंदना हे मां विणा आज बजा दो.. की प्रस्तुति की गयी. हालांकि, कार्यक्रम के दौरान राजनंदनी द्वारा राह चलीला त टोकेला सोनार सैंया जी… काहे नथिया गढ़वल अ उधार सैंया जी…… गीत की शानदार प्रस्तुति होते ही तालियाें की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा. इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे कलाकार दीपक पांडे, तनु यादव शास्त्रीय गीत और सौरभ पांडेय सूफी ,सुदामा कुमार ने सरस्वती और वसंत गीत व आदित्य धनराज पांडेय ने दादरा गीत की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने गीत के माध्यम से महोत्सव में शमां बांध दिया. हालांकि, दर्शकों की कमी रहने के कारण कलाकार भी फीका दिखायी दिये. इस दौरान सरकारी कर्मी, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version