17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात से हाइवे पर बढ़ी दर पर शुरू हो गयी टोल टैक्स की वसूली

रविवार की आधी रात यानी तीन जून 2024 से हाइवे पर बढ़े हुए दर से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गयी है. इसके साथ ही अब हाइवे पर सफर करना और महंगा हो जायेगा.

कर्मनाशा. रविवार की आधी रात यानी तीन जून 2024 से हाइवे पर बढ़े हुए दर से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गयी है. इसके साथ ही अब हाइवे पर सफर करना और महंगा हो जायेगा. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) पिछले वर्ष की भांति इस नये वित्तीय वर्ष में भी बदलाव कर टोल टैक्स में एक अप्रैल से वृद्धि कर दी गयी थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण बढ़े हुए दर पर एक दिन ही वसूली करने के बाद पुराने दर पर टोल टैक्स की वसूली शुरू करा दी गयी, उसके बाद अब तक पुराने दर पर ही वसूली हो रही थी. लेकिन, लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तीन जून से पुन: बढ़े हुए दर पर टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गयी. दरअसल, हाइवे पर हर 60 किमी की दूरी पर सरकार टोल टैक्स वसूलने का काम कर रही है. इसी क्रम में तीन जून से कैमूर जिले के डिड़खिली मोहनिया स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की बढ़ोतरी होने से टोल प्लाजा से होकर यूपी-बिहार में सफर करने वाले वाहन स्वामियों की जेबें ढीली होनी शुरू हो गयी हैं. एनएचएआइ द्वारा तीन जून से डिड़खिली टोल प्लाजा पर बढ़े दर पर टोल टैक्स वसूली शुरू कर दी गयी है. आचार संहिता लगने से करीब दो माह तक वाहन चालक पुराने रेट से ही टोल टैक्स देकर टोल प्लाजा पार हो रहे थे, लेकिन इस वर्ष भी अब टोल टैक्स की नयी दरें लागू हो जाने के बाद लोगों की जेबें ढीली होनी शुरू हो गयी है. डिड़खिली टोल प्लाजा पर नयी दरें – पहले कार, जीप, हल्के वाहन 60 रुपये, अब भी 60 रुपये. पहले मिनी बस 100 रुपये, अब भी 100 रुपये. पहले बस, ट्रक छह चक्का 205 रुपये, अब 210 रुपये. पहले 10 चक्का से 14 चक्का 325 रुपये, अब 330 रुपये. पहले 14 चक्का से ऊपर के वाहनों का 395 रुपये, अब 405 रुपये. इसी तरह पहले प्राइवेट वाहन 330 रुपये में एक माह आते-जाते थे, अब 340 रुपये देना होगा. वहीं, फास्ट टैग नहीं रहने पर वाहन स्वामियों को पहले की तरह ही टोल टैक्स दोगुना देना पड़ेगा. बोले टोल मैनेजर— इस संबंध में पूछे जाने टोल प्लाजा मैनेजर राजशेखर तिवारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण अभी तक पुराने दर पर ही टोल टैक्स की वसूली हो रही थी, लेकिन अब लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया है. टोल प्लाजा पर तीन जून से वाहनों से संशोधित दर पर टोल टैक्स लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें