राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर टोल टैक्स में हुई वृद्धि
The NHAI has increased the toll tax on National Highway-2 from midnight i.e. April 1, 2024
कर्मनाशा़ देश की राजधानी दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर सिक्सलेन विस्तार का कार्य कैमूर में 13 वर्षों बाद भी अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है. लेकिन, सोमवार की आधी रात यानी एक अप्रैल 2024 से एनएचआइ ने टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके साथ ही अब एनएच दो पर सफर करना और महंगा हो गया. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआइ पिछले वर्ष की भांति इस नये वित्तीय वर्ष में भी बदलाव कर टोल टैक्स में वृद्धि कर दी है. एनएचएआइ ने नये वित्तीय वर्ष में यहां टोल टैक्स में 10 से 14 चक्का में 5 रुपये तथा 14 चक्का से ऊपर में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. एनएच दो पर हर 60 किमी की दूरी पर एनएचएआइ टोल टैक्स वसूलने का काम कर रहा है. इसी क्रम में एक अप्रैल की आधी रात से कैमूर जिले के डिड़खिली मोहनिया स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की बढ़ोत्तरी होने से टोल प्लाजा से होकर यूपी-बिहार में सफर करने वाले वाहन स्वामियों की जेबें ढीली होनी शुरू हो गयी. एनएचएआइ ने एक अप्रैल की आंधी रात से डिड़खिली टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में वृद्धि कर वसूली शुरू कर दी है. इसके साथ ही एक अप्रैल से फोरलेन पर चलना महंगा हो गया. पिछले साल भी यहां टोल टैक्स में बदलाव हुआ था. उस समय भी टोल चार्ज में इजाफा होने से वाहन स्वामियों के लिए आवागमन करने में जेबें ढीली हो जा रही थी. इस वर्ष भी टोल टैक्स की नयी दरें लागू होने के बाद लोगों की जेबें ढीली होनी शुरू हो गयी है. – 24 घंटे में वापसी होने पर हल्के वाहन का रेट अब 95 रुपये दरअसल, पहले कार, जीप व हल्के वाहन 60 रुपये अब भी 60 रुपये है. लेकिन, 24 घंटे के अंदर वापसी होने पर हल्के वाहन का रेट 90 रुपये था. अब इसे बढ़ाकर 95 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह पहले मिनी बस 100 रुपये, अब भी 100 रुपये ही है. पहले बस, ट्रक छह चक्का 205 रुपये अब 210 रुपये हो गया है. पहले 10 चक्का से 14 चक्का 325 रुपये, अब 330 रुपये देना होगा. वहीं, पहले 14 चक्का से ऊपर के वाहनों का 395 रुपये, अब 405 रुपये देना होगा. इसी तरह पहले प्राइवेट वाहन 330 रुपये में एक माह आते जाते थे. अब इन्हें 340 रुपये प्रतिमाह देना होगा. वहीं, फास्ट टैग नहीं रहने पर वाहन स्वामियों को पहले की तरह ही टोल टैक्स दोगुना देना पड़ेगा. – किस वाहन को कितना देना होगा शुल्क वाहन – पहले – अब कार व जीप – 60 रुपये – 60 रुपये मिनी बस – 100 रुपये – 100 रुपये छह चक्का बस व ट्रक – 205 रुपये – 210 रुपये 10 से 14 चक्का वाहन- 325 रुपये – 330 रुपये 14 चक्का से ऊपर के वाहन – 395 रुपये – 405 रुपये – क्या कहते हैं टोल टैक्स मैनेजर इस संबंध में पूछे जाने टोल टैक्स मैनेजर राजशेखर तिवारी ने बताया कि टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से टोल टैक्स की दर में संशोधित किया गया है और वाहनों से संशोधित दर से टोल टैक्स लिया जा रहा है.