Kaimur News : ट्रक में टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर, एक दर्जन से अधिक पर्यटक घायल
Kaimur News :स्थानीय थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर खड़े एक ट्रक में एक पर्यटक बस ने टक्कर मार दी, जिससें सवार एक दर्जन से अधिक पर्यटक घायल हो गये
Kaimur News : कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर खड़े एक ट्रक में एक पर्यटक बस ने टक्कर मार दी, जिससें सवार एक दर्जन से अधिक पर्यटक घायल हो गये. इसकी सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस सहायता वैन द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
यहां प्राथमिक इलाज के बाद कई गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया. घायलों में कल्याणी, सरस्वती, दाना लक्ष्मी, शंकर राज, मुन्ना स्वामी, अरुण मुली, बागेश्वरी, सुब्रत निगम, धनरंजन, गोविंदा, विजया, सूरज सिंह, सुगमा, सुमिधि, सृष्टि सहित अन्य लोग शामिल हैं. सभी घायल तमिलनाडु प्रांत अंतर्गत पंडूचेरी पांडीचेरी के बताये जाते हैं.
Kaimur News : इलाज के लिए कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सभी पर्यटक बस पर सवार होकर वाराणसी से गया के विष्णुपद, फल्गु नदी व बोधगया के महाबोधि मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. नाथोपुर गांव के पास वहां पहले से हाइवे पर खड़े एक ट्रक में बस जा टकरायी, जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक पर्यटक घायल हो गये.
इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा 112 पुलिस वाहन को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन द्वारा सभी को इलाज के लिए कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया. इधर, दुर्घटना के बाद एनएच के एक लेन में कुछ देर के लिए जाम लग गया. इसकी सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की टीम ने अथक प्रयास के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया.
Kaimur News in Hindi : click here