Loading election data...

कर्मा व चुमुरुका गांव के बीच छलका टूटने से आवागमन बाधित

प्रखंड की सड़की पंचायत के सड़की गांव से मात्र तीन किलोमीटर दूरी पर उत्तर प्रदेश की सीमा आरंभ हो जाती है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया है, जहां कर्मा व चुमुरुका गांव के बीच छलका टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:03 PM

अधौरा. प्रखंड की सड़की पंचायत के सड़की गांव से मात्र तीन किलोमीटर दूरी पर उत्तर प्रदेश की सीमा आरंभ हो जाती है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया है, जहां कर्मा व चुमुरुका गांव के बीच छलका टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है. दरअसल, कनिया अभियंता व विभागीय अधिकारियों को यह पता नहीं था कि कर्मा व चुमुरुका गांव के बीच नदी के पास छलका है, जो ध्वस्त पड़ा हुआ है, जहां उसी पर सड़क का निर्माण करा दिया गया. लेकिन, इस पर किसी इंजीनियर का भी ध्यान नहीं गया. यहां ग्रामीण कार्य विभाग योजना के तहत लोहरा से मरपा व उत्तर प्रदेश की सीमा तक सड़क बनायी गयी है, जो एक वर्ष भी नहीं टिक सकी और टूट कर बहने लगी है, जिससे आज लोगों को पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है. कर्मा-चुमुरुका के बीच छलका टूट जाने से लगभग दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया है. उत्तर प्रदेश जाने के लिए मात्र एक ही सड़क है, जिससे दर्जनों गांव के लोग छोटे वाहन व बाइक से उत्तर प्रदेश रावट्सगंज, रामगढ़ व खलियारी बाजार करने या इलाज करवाने प्रतिदिन आते-जाते हैं. लेकिन, छलक टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है. हाल ही में लोहारा से मरपा गांव जाने वाली सड़क का निर्माण कराया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार व अधिकारियों द्वारा काफी अनियमितता बरती गयी है. कहते हैं प्रखंड प्रमुख प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार से पूछे जाने पर बताया गया कि लोहार से मरपा तक सड़क का निर्माण कराया गया है, इसमें काफी अनियमित बढ़ती गयी है. जांच करने की मांग की जायेगी, साथ ही टूटे छलका का निर्माण कराने के लिए विभाग को लिखा जायेगा. कहते हैं मुखिया सरकी पंचायत के मुखिया देवलाल सिंह यादव ने बताया कि जब सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, उसी समय विभाग को कहा गया था कि इस नदी पर पहले पुल बनाने का प्रस्ताव रखा जाये, लेकिन पुल नहीं बनाया गया. जिसका नतीजा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से आज आवागमन बाधित हो गया है. क्या कहते हैं कनीय अभियंता विभाग के कनीय अभियंता मंगल मंडल ने बताया कि हल्का टूटा है, बहुत पुराना पुल है, बहुत जल्द पुल बनाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. साथ ही लोहरा से मरपा गांव जाने वाली सड़क का कराया गया निर्माण बारिश के पानी से बह गया है, उसे भी जल्द ठीक करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version