19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह से टोल प्लाजा पर लग रहा जाम, सभी चुप

दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यस्ततम सड़कों में शामिल एनएच-19 पर डिडखिली के पास स्थित टोल प्लाजा पर पिछले एक माह से भीषण जाम लग रहा है. इसके कारण वाहन चालक परेशान है

मोहनिया शहर. दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यस्ततम सड़कों में शामिल एनएच-19 पर डिडखिली के पास स्थित टोल प्लाजा पर पिछले एक माह से भीषण जाम लग रहा है. इसके कारण वाहन चालक परेशान है, लेकिन सभी चुप हैं. सुबह से लेकर शाम तक टोल पर जाम लग रहा है, जिससे वाहनों का लंबा लाइन चेकपोस्ट तक पहुंच जाता है. लेकिन, पिछले एक माह से लग रहे जाम को लेकर न तो अनुमंडल प्रशासन ध्यान दे रहा है, न ही टोल प्रबंधन. जबकि, इस जाम में एंबुलेंस से लेकर पर्यटक वाहन फंसे रह रहे है और प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं. मालूम हो की दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली सड़क एनएच-19 लाइफ लाइन कही जाती है. इस सड़क से पर्यटक, एंबुलेंस सहित अन्य वाहन गुजरते हैं. लेकिन शाम हो या रात हमेशा वाराणसी जाने वाला लेन में जाम लगा रहता है. इसी सड़क से होकर कैमूर जिला के साथ रोहतास और औरंगाबाद तक के गंभीर मरीज इलाज के लिए वाराणसी जाते हैं, लेकिन आये दिन लग रहे जाम से परेशान हैं. गौरतलब है कि जाम की समस्या को लेकर एसडीएम राकेश कुमार द्वारा टोल प्लाजा पर निरीक्षण किया गया था. इस दौरान टोल प्लाजा के अधिकारी के साथ जाम को लेकर चर्चा की थी. लेकिन इसके बाद टोल प्लाजा पर लग रहे जाम की समस्या को लेकर कोई गंभीर नहीं है. अधिकारी हो या टोल प्रशासन सभी चुप हैं. वहीं, डिडखिलि स्थित टोल प्लाजा पर एंबुलेंस लेकर कई वाहन घंटों जाम में फंसे रह रहे है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. रविवार को टोल प्लाजा पर लगे जाम में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह भी फंस गये थे. अथक प्रयास के बाद उनके चालक द्वारा सांसद के वाहन को राॅन्ग साइड से निकाला गया, इस दौरान सांसद सुधाकर सिंह द्वारा जाम को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की गयी थी. इस संबंध में टोल प्रबंधक ने पूछे जाने पर बताया अभी हमें इसकी जानकारी नहीं है कि टोल पर अक्सर जाम लग रहा है, पता लगाने के बाद ही कुछ भी बता सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें