मोहनिया शहर. दिल्ली से कोलकाता को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बिहार से यूपी जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर शनिवार की शाम एक बार फिर से रोक लगाने के बाद कैमूर जिले में करीब 50 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. इस जाम में एंबुलेंस, श्रद्धालुओं के वाहन सहित कई इमरजेंसी वाहन फंसे रहे और वाहन कीड़े मकोड़े की तरह रेंगते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि शनिवार की शाम को पहले बनारस में भारी वाहनों को रोक दिया गया, जिसे देखते हुए चंदौली पुलिस द्वारा भी बिहार से यूपी जा रहे सभी भारी वाहनों को रोक दिया गया. इसका नतीजा यह हुआ कि यूपी-बिहार के बार्डर पर एक बार फिर जाम का सिलसिला शुरू हुआ और रात होते-होते कैमूर जिले के 50 किलोमीटर में लंबा जाम लग गया. पूरी रात एनएच के दोनों लेन में वाहन रेंगते नजर आये. इसके साथ ही जाम का असर रविवार को भी पूरे दिन एनएच के दोनों लेन में देखने को मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन जाम छुड़ाने में जी जीन से जुटी रही, लेकिन रविवार के पूरे दिन भी जाम का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था. इससे जाम में फंसे लोग परेशान दिखे. इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया शनिवार की शाम पहले वाराणसी में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. केवल वाराणसी के नंबर के ही वाहनों का प्रवेश हो रहा था. इसे देखते हुए चंदौली में भी बिहार से जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दी गयी, जिसका नतीजा हुआ एनएच पर भीषण जाम लग गया. रविवार की सुबह जब चंदौली में वाहनों का प्रवेश शुरू किया गया, तो एनएच पर परिचालन शुरू किया गया. पुलिस जाम को लेकर मुस्तैद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है