एनएच-टू पर तीन दिनों से लग रहा जाम, प्रशासन मौन
भले ही जाम की समस्या को लेकर मोहनिया में यातायात थाना खोले जाने के साथ ही यातायात पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गयी है. लेकिन, इसके बाद भी जाम की समस्या से मोहनिया वासियों को निजात नहीं मिल पा रही है.
मोहनिया शहर. भले ही जाम की समस्या को लेकर मोहनिया में यातायात थाना खोले जाने के साथ ही यातायात पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गयी है. लेकिन, इसके बाद भी जाम की समस्या से मोहनिया वासियों को निजात नहीं मिल पा रही है. आलम यह है की पिछले तीन दिनों से मोहनिया के पटना मोड़ के पास जर्जर डायवर्सन व राॅन्ग साइड से वाहनों के आने जाने के कारण जाम का सिलसिला रविवार से ही शुरू हुआ, जहां पिछले तीन दिनों से सासाराम जाने वाले लेन में लगातार जाम लग जा रहा है. लेकिन, इसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. यहां लोग सुबह से लेकर रात तक जाम के झाम में परेशान हो रहे हैं. गौरतलब है कि लाइफ लाइन माने जाने वाले दिल्ली से कोलकाता को जाने वाले एनएच-टू पर पटना मोड़ के पास ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण करीब दो वर्षो से हो रहा है. ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर एनएच टू के दोनों तरफ डायवर्सन बनाया गया है, लेकिन इस समय दोनों तरफ का डायवर्सन पिछले कई माह से ध्वस्त है, जिसके कारण डायवर्सन से गुजरने वाले वाहन कीड़े-मकोड़े की तरह रेंगते नजर आते हैं. इसका नतीजा यह हो रहा है कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में एनएच टू से वाहनों के गुजरने के कारण डायवर्सन पर हर दिन जाम लग जा रहा है. इस जाम का सिलसिला पिछले तीन दिनों से से काफी बढ़ गया है, जिसमें एंबुलेंस, मालवाहक वाहन, पर्यटक वाहन फंसे रह रहे हैं. # जाम के झाम से परेशान रह रहे मोहनिया वासी मंगलवार को एनएच टू के सासाराम जाने वाले लेन से लेकर चांदनी चौक की सभी सड़कों पर भीषण जाम लगा रहा. आलम यह रहा कि घंटों जाम में लोग फंसे रहे और प्रशासन को कोसते नजर आये. मालूम हो कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है, लेकिन यातायात पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी चांदनी चौक पर पूरे दिन जाम लग रहा है. अब मोहनिया वासी जाम की समस्या से ऊब गये हैं. जाम से थम सा गया मोहनिया शहर एनएच टू से लेकर चांदनी चौक सर्विस सड़क पर मंगलवार को लगे भीषण जाम से मोहनिया शहर थम सा गया था. जाम इस कदर एनएच और सर्विस सड़क पर लगा रहा कि वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष स्वयं जाम हटाने में जुट रहे, लेकिन मंगलवार को पूरे दिन एनएच के एक लेन व चांदनी चौक पर भीषण जाम लगा रहा, जिससे दिनभर लोग परेशान रहे. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया जाम की समस्या को लेकर यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है. चांदनी चौक पर लगे जाम की सूचना पर थाने के तीन अधिकारी के साथ स्वयं भी पहुंचे और जाम हटाया गया. इनसेट:- एनएच पर जाम के कारण दो वाहनों में टक्कर, टेलर में लगी आग ट्रक की टक्कर के बाद आग से धू-धूकर जला कोयला लोड टेलर फोटो 13 एनएच टू पर टक्कर के बाद टेलर में लगी आग से जला केबिन मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच दो पर कैमूर होटल के समीप ओवरब्रिज पर जाम लगने के कारण ट्रक और टेलर में भीषण टक्कर हो गयी, जिससे टेलर के अगले हिस्से में आग लग गयी. इसकी सूचना पर पहुंची एनएचएआई की टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद आग को बुझाया गया. जानकारी के अनुसार, एनएच दो के सासाराम जाने वाले लेन में पिछले तीन दिनों से भीषण जाम लग रहा है. जाम के कारण एनएच के सासाराम जाने वाले लेन में वाहन कीड़े-मकोड़े की तरह रेंग रहे है. मंगलवार की अहले सुबह आगे जा रहे गिट्टी लदे ट्रक अचानक जाम के कारण ब्रेक ले लिया, जिसके पीछे जा रहे कोयला लदा टेलर जा टकराया, इसके कारण कोयला लदे टेलर के केबिन में आग लग गयी. समय रहते चालक ने कूद कर जान बचायी, नही तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआइ की टीम ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, तब तक टेलर के केबिन का काफी हिस्सा जलकर राख हो गया था. संयोग अच्छा रहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो टेलर के पीछे लदे कोयला में भी भीषण आग लग जाती, जिसे बुझाना काफी मुश्किल हो जाता. सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की टीम व पुलिस द्वारा जले वाहन को साइड कर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है