मोहनिया शहर. दिल्ली से कोलकाता को जाने वाले एनएच-19 पर डिडखिली गांव के समीप स्थित टोल प्लाजा पर अभी जाम की समस्या से निजात नहीं मिलने वाला है. यहां टोल के दोनों तरफ लेन का निर्माण होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई है, जो 20 जनवरी तक रहेगी. इधर, जाम की समस्या को लेकर सोमवार को मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह द्वारा टोल प्लाजा पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया, जिसके साथ ही जाम की समस्या को लेकर टोल प्रबंधक से जानकारी ली गयी. मालूम हो कि अति व्यस्ततम सड़कों में शामिल एनएच 19 पर डिडखिली गांव के समीप स्थित टोल प्लाजा पर पिछले तीन दिनों से भीषण जाम लग रहा है, जिस जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जा रही है. इसे लेकर वाहन चालक परेशान हैं. इधर, जाम की समस्या को लेकर मोहनिया एसडीएम टोल प्लाजा पर पहुंचे, जहां जाम लगने के कारण से लेकर कई बिंदुओं पर जांच की, साथ ही उपस्थित टोल प्रबंधक से भी विस्तृत रूप से जानकारी ली कि जाम का मुख्य कारण क्या है. इसको लेकर प्रबंधक द्वारा बताया गया कि टोल प्लाजा के दोनों तरफ लेन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें दोनों तरफ दो लेन बंद है, जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. इसमें प्रबंधक द्वारा एसडीएम को बताया गया कि 20 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा, जिसके बाद जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. ऐसे में साफ शब्दों में कहा जा सकता है कि पिछले एक माह तक टोल प्लाजा पर जाम की समस्या से निजात नहीं मिलने वाली है, जिससे वाहन चालकों की परेशानी अभी कम होती नहीं नजर आ रही है. # टोल पर लग रहे जाम से लोग परेशान डिडखिली स्थित टोल प्लाजा पर पिछले तीन दिनों से लग रहे जाम से लोग परेशान हैं. यहां एंबुलेंस से लेकर कई वाहनों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि रविवार को टोल प्लाजा पर लग रहे जाम में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह भी काफी देर तक फंसे रह गये थे. यहां अथक प्रयास के बाद उनके चालक द्वारा सांसद के वाहन को राॅन्ग साइड से बाहर निकाला गया, जिसपर सांसद सुधाकर सिंह द्वारा भी जाम को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की थी. इस संबंध में टोल प्रबंधक ने कुछ भी बोलने से इंकार किया, साथ ही उन्होंने कहा कुछ भी बताने के लिए हम ऑथराइज्ड नहीं हैं. # क्या कहते हैं मोहनिया एसडीएम इस संबंध में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया टोल प्लाजा पर लग रहे जाम की समस्या को लेकर निरीक्षण करने गये थे. यहां टोल प्लाजा के प्रबंधक से भी जाम लगने का कारण पूछा गया. उनके द्वारा बताया गया की टोल प्लाजा के दोनों तरफ लेन का निर्माण हो रहा है, जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. 20 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा, जिसके बाद जाम की समस्या खत्म हो जायेगी. इसका लिखित आश्वासन प्रबंधक द्वारा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है