मोहनिया में वनवे नियम का पालन कराने में विफल हो रही यातायात पुलिस

भले ही मोहनिया शहर के ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा मोहनिया में यातायात थाना खोला गया था, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:44 PM
an image

मोहनिया शहर. भले ही मोहनिया शहर के ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा मोहनिया में यातायात थाना खोला गया था, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. गुरुवार को भी पूरे दिन जाम की समस्या से शहरवासी परेशान रहे, जबकि दोपहर में चांदनी चौक पर लगे भीषण जाम के कारण सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. इसमें कई एंबुलेंस भी फंसे रहे और लोग परेशान रहे. जाम का मुख्य कारण यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किये गये यातायात पुलिस द्वारा बेहतर ढंग से ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कराना बताया जाता है. इससे मोहनिया के चांदनी चौक पर आये दिन जाम लग जा रहा है. मालूम हो कि मोहनिया से एनएच टू, एनएच 30 के साथ अन्य प्रखंड के लिए सड़क गुजरती है, जिसको लेकर जिला मुख्यालय में यातायात थाना न खोलकर मोहनिया में खोला गया था, ताकि मोहनिया शहर में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल सके, लेकिन यातायात पुलिस द्वारा बेहतर ढंग से ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कराये जाने के कारण आज भी मोहनिया शहर की जाम की समस्या ज्यों कि त्यों बनी है. इससे शहरवासी सहित वाहन चालक परेशान है, जिसकी बानगी प्रतिदिन देखी जा रही है. # ओवरब्रिज से ही फिर गुजरने लगे बड़े वाहन मोहनिया में जाम की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा वनवे ट्रैफिक नियम लागू किया गया था, जिससे काफी दिनों तक जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल गया था. लेकिन, एक बार फिर ओवरब्रिज से ही बड़े वाहन गुजरने लगे हैं, जिसका नतीजा यह हो रहा है कि प्रतिदिन भीषण जाम लग जा रहा है. वनवे ट्रैफिक नियम के अनुसार चांदनी चौक के ओवरब्रिज से बड़े वाहन के साथ सभी छोटे चार चक्का वाहन के प्रवेश पर रोक थी, जहां सभी चार चक्का वाहन को थाना के समीप बने ओवरब्रिज से होकर ही एक सर्विस सड़क से दूसरे सर्विस सड़क को जाना था, लेकिन नियम का पालन नहीं किये जाने के कारण प्रतिदिन जाम लग जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. # यातायात थाना को मिले संसाधन = इंस्पेक्टर सह प्रभारी – एक = एसआई – दो = एएसआई – एक = होमगार्ड जवान – 12 = डीएपी जवान – 11 = वाहन – दो # क्या कहते हैं ट्रैफिक इंस्पेक्टर इस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर विष्णु देव ने बताया मोहनिया में वनवे ट्रैफिक लागू किया गया है, जिसका अनुपालन कराने के लिए यातायात पुलिस अधिकारी के साथ जवान भी तैनात किये गये हैं. गुरुवार को चौक से गुजर रही एक बस में अचानक आग लग गयी थी, जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version