ट्रैफिक पुलिस ने जाम करनेवाले वाहनों पर ठोका जुर्माना
शहर में जगह-जगह वाहन पार्किंग और अवैध स्टैंड बना देने से लग रहे जाम को लेकर मंगलवार को प्रभात खबर में ट्रैफिक पुलिस जुर्माना वसूलने में मस्त आमलोग जाम से त्रस्त नामक शीर्षक से छपी खबर पर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया
भभुआ सदर. शहर में जगह-जगह वाहन पार्किंग और अवैध स्टैंड बना देने से लग रहे जाम को लेकर मंगलवार को प्रभात खबर में ट्रैफिक पुलिस जुर्माना वसूलने में मस्त आमलोग जाम से त्रस्त नामक शीर्षक से छपी खबर पर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और एकता चौक, जयप्रकाश चौक और पटेल चौक सहित विभिन्न जाम के वाहक बनने वाले सवारी सहित निजी वाहन चालकों पर जुर्माना ठोका. एसडीएम भभुआ विजय कुमार ने भी बुधवार को जिला समाहरणालय जाने के दौरान एकता चौक पर मौजूद ट्रैफिक थानाध्यक्ष श्रीकांत पासवान को तलब कर एकता चौक सहित चौक चौराहों पर लगने वाले सवारी वाहनों और ठेले पर सब्जी व फल बेचने वाले लोगों को सड़क से हटाने और शहर के वेंडर जोन में भेजने का सख्त निर्देश दिया. इधर, ट्रैफिक पुलिस के हरकत में आते ही बुधवार को सवारी वाहन सहित दोपहिया वाहन चालकों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र या सड़क पर खड़े वाहनों का चालान काट दिया. गौरतलब है कि गलत पार्किंग से शहर के एकता चौक, जयप्रकाश चौक और पटेल चौक की स्थिति आजकल यह हो चुकी है कि, यहां से वाहन सवार या पैदल रहे लोग कड़ी मशक्कत के बाद निकलने पर राहत की सास लेते है और फिर अतिक्रमण और इस व्यवस्था पर प्रशासन को कोसते है. पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के चलते एकता चौक से लेकर जयप्रकाश चौक के बीच सदर अस्पताल, कचहरी गेट, एसडीएम आवास के अलावा पूरे रास्ते में सड़क किनारे दोनों ओर वाहन खड़े रहते हैं. वहीं, एसपी आवास की चहारदीवारी से लेकर जयप्रकाश चौक, वनविभाग के समीप, पटेल चौक, बिजली कॉलोनी के अलावा अन्य स्थानों पर सवारी व निजी वाहनों का पड़ाव बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है