मोहनिया शहर. भले ही मोहनिया थाना परिसर में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यातायात थाना खोल दिया गया है. लेकिन, इसके बाद भी चांदनी चौक पर जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है. साफ शब्दों में कहा जा सकता है कि यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किये गये पुलिस अधिकारी द्वारा बेहतर ढंग से ट्रैफिक नियमों के अनुपालन नहीं कराये जाने के कारण चांदनी चौक पर आये दिन जाम लग रहा है. सोमवार को भी घंटों चांदनी चौक पर जाम लगा रहा, जिसके कारण चांदनी चौक से जुड़ी सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. काफी मशक्कत के बाद जाम हटा, तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. मालूम हो कि जिले के मोहनिया प्रखंड मुख्यालय से होकर एनएच दो और एनएच 30 सड़क गुजरती है. जबकि, चांदनी चौक पर हमेशा जाम लगता है, जिसको लेकर भभुआ जिला मुख्यालय में यातायात थाना न खोलकर मोहनिया थाना परिसर में यातायात थाना भी खोला गया है, ताकि मोहनिया शहर में लगने वाले जाम व एनएच दो पर होने वाली दुर्घटना में कमी लाया जा सके. लेकिन, यातायात थाने की पुलिस द्वारा बेहतर ढंग से ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कराये जाने के कारण आज भी मोहनिया शहर में जाम की समस्या ज्यों की त्यों बरकरार है, जिससे शहरवासी सहित राहगीर व आम लोग परेशान हैं. # यातायात थाने में एक इंस्पेक्टर व दो एसआइ की है तैनाती मोहनिया थाना परिसर में खोले गये यातायात थाना में विभाग द्वारा वाहन से लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार, यातायात थाना में फिलहाल एक इंस्पेक्टर, दो एसआइ, एक एएसआइ, 12 होमगार्ड के जवान व 11 डीएपी जवान की तैनाती की गयी है. जबकि, विभाग द्वारा दो वाहन भी यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी चांदनी चौक पर जाम की समस्या नासूर बनी है. # वनवे ट्रैफिक नियम का नहीं हो रहा है पालन मोहनिया शहर में जाम की समस्या को लेकर थाने के समीप ओवरब्रिज निर्माण पूरा होने के बाद एसडीओ के निर्देश पर वनवे ट्रैफिक लागू किया गया है, लेकिन वाहन थाना के समीप ओवरब्रिज से न जाकर चांदनी चौक के ओवरब्रिज से ही यात्री बस से लेकर सभी वाहन गुजर रहे हैं, जिसका नतीजा यह हो रहा है कि भीषण जाम लग जा रहा है. वनवे ट्रैफिक के अनुसार भभुआ रोड से आने वाले वाहन चांदनी चौक के ओवरब्रिज से न जाकर थाना के पास स्थित ओवरब्रिज से होकर स्टेशन सहित रामगढ़ के लिए जायेंगे, लेकिन वनवे ट्रैफिक नियम का पालन वाहन चालक नहीं कर रहे है. # चांदनी चौक पर जाम के क्या हैं कारण – रामगढ आरओबी पर अवैध तरीके से बनाया गया स्टैंड – शहर में वाहन पार्किंग की नहीं है कही भी व्यवस्था – शहर की सड़कों पर ही खड़े होते हैं चार चक्का वाहन – चांदनी चौक पर नो इंट्री का नहीं होता है पालन – मोहनिया शहर के एक भी नहीं है बाइपास सड़क – सड़कों के किनारे ही लगता है ठेला व मीट-मुर्गा की दुकान – ट्रैफिक नियम पालन कराने में विफल है प्रशासन #क्या कहते हैं ट्रैफिक इंस्पेक्टर इस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर विष्णु देव ने बताया मोहनिया में वनवे ट्रैफिक लागू किया गया है, जिसके अनुपालन कराने के लिए यातायात पुलिस अधिकारी के साथ जवान तैनात किये गये हैं. साथ ही जुर्माना भी किया जाता है. इससे पहले से स्थिति में काफी सुधार हुआ है, धीरे-धीरे वाहन चालक अनुपालन करने लगेंगे, तो जाम की समस्या भी खत्म हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है