फुटबॉल मैच के लिए नौ जुलाई को ट्रायल

फुटबॉल मैच के लिए नौ जुलाई को ट्रायल

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 9:10 PM

अंडर 15 एवं अंडर 17 बालक /बालिका के चयन के लिए आयोजित होगी प्रतियोगिता भभुआ नगर. 63वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए शहर के जगजीवन स्टेडियम में नौ जुलाई को ट्रायल प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक एवं अंडर 17 बालक/ बालिका प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी या संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेलेंगे एवं राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी 30 जुलाई से 11 सितंबर तक दिल्ली व बेंगलुरु में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इधर, ट्रायल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ओमप्रकाश कुमार ने जिले के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किये हैं. निर्देश में कहा है कि 63वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 30 जुलाई से 11 सितंबर तक नयी दिल्ली एवं बेंगलुरु में आयोजित होगी. आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व अंडर 15 बालक राज्य स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता भागलपुर एवं अंदर 17 बालक/बालिका चयन प्रतियोगिता मुंगेर में 13 से 21 जुलाई तक करायी जायेगी. साथ ही निर्देश में कहा है कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता नौ जुलाई को शहर के जगजीवन स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे से होगी. वहीं जारी निर्देश में कहा है कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक व छात्र-छात्राएं वेबसाइट के माध्यम से निबंधन करा सकते हैं. हालांकि, निर्देश में उपाधीक्षक ने कहा कि अंडर 15 बालक वर्ग प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ी की जन्म तिथि एक जनवरी 2010 के बाद की होनी चाहिए. अंडर 17 खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2008 होनी चाहिए. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं विद्यालय पहचान पत्र के साथ-साथ खिलाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रति ट्रायल प्रतियोगिता के दौरान देना अनिवार्य होगा. निर्देश में कहा है कि अगर किसी टीम के तीन खिलाड़ियों की उम्र या अन्य प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पायी जाती है, तो पूरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर करते हुए अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version