भभुआ सदर. कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का 20वां मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में ट्रॉफी फाइटर और विजन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. इसमें ट्रॉफी फाइटर ने विजन क्रिकेट अकादमी को एकतरफा मुकाबले में 99 रनों से हरा दिया. सुबह ट्राफी फाइटर की टीम ने ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 225 रन बनाये. इसमें आकाश साहनी ने शानदार 130 रन की पारी खेली. इसके अलावा कृष्णा ने 34 रन बनाये. गेंदबाजी में विजन सीए की ओर से आशुतोष ने 3 विकेट हासिल किये. जबकि, विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन क्रिकेट अकादमी 21.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 126 रन ही बना सकी. इसमें विराट 46, सार्थक 45 और प्रियांशु ने 12 रन बनाये. ट्राॅफी फाइटर की ओर से गेंदबाजी में शानू ने शानदार 5 विकेट, अभिनव 2 और सुमंत ने एक विकेट लिया. आकाश साहनी को उनके शानदार 130 रन के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी खेल शिक्षक शौकत अली ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अंशु आर्या तथा स्कोरिंग अभिमन्यु ने किया. = एमपी कॉलेज में विनर ने आरबीएस को आठ विकेट से हराया उधर एमपी कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में खेले गये जिला क्रिकेट लीग के 21वें मुकाबले में विनर सीसी ने आरबीएस को आठ विकेट से हरा कर लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज की. आरबीएस क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए लवकुश 28, बाबी कुमार 19 और आबिद अली के 9 रन के बदौलत 23.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 107 रन बनाये. विनर सीसी की तरफ से अनुराग आगाज ने शानदार 5 विकेट विकेट प्राप्त किये. इसके जवाब में विनर सीसी की टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 111 रन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया , जिसमें सिंटू यादव 55 और अनुराग आगाज 18 और अभिनय ने 16 रनों का योगदान दिया. अनुराग आगाज को उनके शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. वहीं, आज शनिवार को कुदरा सीए बनाम विजन सीए का मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ और स्टार सीसी व आरबीएस सीसी का मैच एमपी काॅलेज स्टेडियम मोहनिया में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है