22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्शे नहीं जायेंगे चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले

बुधवार की सुबह सात बजे से होने वाले मतदान में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा पुलिस दल बल के साथ रामगढ़ बाजार में केंद्रीय पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया

रामगढ़. बुधवार की सुबह सात बजे से होने वाले मतदान में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा पुलिस दल बल के साथ रामगढ़ बाजार में केंद्रीय पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया. इसमें अश्व दस्ता, वज्र दस्ता, क्विक रिस्पांस फोर्स, अश्रु गैस सहित अन्य सभी प्रकार के दंगा निरोधी बल शामिल थे. पैदल मार्च में डीएम, एसपी के साथ उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, केंद्रीय पुलिस बल के कमांडेंट, सहायक कमांडेंट सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. डीएम ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चुनाव के दौरान अवैध व गैर लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, पुलिस और प्रशासन की पूरी तैयारी है. साथ ही मतदाताओं से पक्षपात रहित व भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में मतदान केंद्रों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूरे विधानसभा क्षेत्र को कई भागों में बांटकर सभी सेक्टर और जोनल पदाधिकारी के साथ भी पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले का कोई भी मतदान केंद्र चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत काम कर रहा है. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा. इधर, जिला पदाधिकारी द्वारा सुबह में ही प्रेस काॅन्फ्रेंस करके रामगढ़ विधानसभा के मतदाताओं से अपील की गयी है कि वे शांतिपूर्वक, निष्ठा के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. सभी मतदाताओं से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वे भयमुक्त, पक्षपात रहित तथा निडर होकर अपने मतदान का प्रयोग करें, प्रशासन और पुलिस सदैव उनके साथ है. साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग के विभिन्न नियमों का हवाला देते हुए विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि जिनका नाम रामगढ़ विधानसभा के मतदाता सूची में नहीं है, वे अविलंब विधानसभा का क्षेत्र खाली कर दें, अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने चुनाव में सभी दलों के उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही सभी दलों के प्रतिनिधि मतदान के दिन व्यवहार करेंगे. स्वयं उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि के बारे में निर्वाचन आयोग का दिशा निर्देश बिल्कुल स्पष्ट है, इसका अनुपालन करने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें