एक्साइज विभाग की स्कॉर्पियो में ट्रक ने मारी टक्कर, दो एएसआइ व चालक घायल
र्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप शुक्रवार की सुबह जीटी रोड के किनारे खड़ी एक्साइज विभाग की स्कॉर्पियो में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना में स्कॉर्पियो का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा एक्साइज विभाग के दो एएसआइ और स्कॉपियो चालक घायल हो गया.
कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप शुक्रवार की सुबह जीटी रोड के किनारे खड़ी एक्साइज विभाग की स्कॉर्पियो में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना में स्कॉर्पियो का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा एक्साइज विभाग के दो एएसआइ और स्कॉपियो चालक घायल हो गया. घायलों में एएसआइ अताउर्रहमान 35 वर्ष, एएसआइ ब्रिज किशोर पांडे 35 वर्ष व चालक रविशंकर 30 वर्ष मिर्जापुर यूपी निवासी शामिल हैं. घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह एक्साइज विभाग के एएसआइ अताउर्रहमान व बृज किशोर पांडे पुलिस टीम के साथ शराब तस्करों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में निकले थे. एक्साइज विभाग की पुलिस दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप स्कॉर्पियो रोड के किनारे खड़ी कर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पंजाब से पेप्सी का सामान लोड कर ओडिशा जा रहे एक ट्रक ने एक्साइज विभाग की स्कॉर्पियो में सामने से जोरदार धक्का मार दिया. परिणाम स्वरूप स्कॉर्पियो का अगला व पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही दो एएसआइ व स्कॉर्पियो का चालक घायल हो गया. इसके बाद सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल भभुआ के लिए घायलों को रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक सहित चालक व खलासी को कब्जे में ले लिया है. साथ ही सूचना पाकर पहुंचे एनएचएआइ कर्मी दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को क्रेन से खींचकर सुरक्षित जगह ले गये. ट्रक चालक अमनदीप सिंह व खलासी कुलदीप सेंगर दोनों भवानीगढ़ संगरूर पंजाब के निवासी बताये गये हैं. वहीं, ट्रक चालक ने बताया कि मुझे नींद आने पर मेरा ट्रक स्कॉर्पियो में आकर भीड़ गयी, जिससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. स्कॉर्पियो का पिछला हिस्सा कैसे क्षतिग्रस्त हुआ है, मुझे नहीं मालूम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है