ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

भुआ-चैनपुर सड़क पर बेतरी गांव स्थित मुंडेश्वरी गेट के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर बैठा युवक इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया,

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 9:12 PM

भभुआ सदर. भभुआ-चैनपुर सड़क पर बेतरी गांव स्थित मुंडेश्वरी गेट के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर बैठा युवक इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. मृत युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी राजवंश खरवार का 25 वर्षीय बेटा इंद्रजीत कुमार, जबकि घायल हुआ युवक उसी गांव के रहने वाले राजेंद्र रजक का बेटा संजय रजक बताया जाता है. घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. सूचना पर भभुआ थाने के एसआइ श्रीकांत पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और एंबुलेंस से मृतक व घायल को सदर अस्पताल भिजवाया गया. हादसे के संबंध में पता चला है कि बाइक सवार दोनों दोस्त थे और रविवार सुबह अपने गांव से बाइक द्वारा भभुआ की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बेतरी गांव के समीप मुंडेश्वरी गेट के समीप ज्योंही बाइक सवार दोनों दोस्त भभुआ-चैनपुर सड़क पर आये, उसी दौरान भभुआ की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया और भाग निकला. हादसे में इंद्रजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, ट्रक के नीचे आने से उसका दोस्त संजय भी बुरी तरह से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त ट्रक ने बाइक सवारों को कुचलने के बाद भागने के क्रम में एक फालूदा आइसक्रीम वाले वाहन को भी धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क किनारे चाट में पलट गया, वहीं आइसक्रीम वाहन का चालक बाल-बाल बच गया. = मुंबई में चलाते थे ऑटो, मंगलवार को जाना था वापस रविवार को ट्रक हादसे का शिकार हुए दोनों युवक गहरे दोस्त थे और मुंबई में अपने ऑटो खरीद उसे चलाते थे. परिजनों ने बताया कि पिछले महीने के 20 तारीख को दोनों मुंबई से होली मनाने अपने गांव आये थे और दोनों को मंगलवार को वापस मुंबई जाना था. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. पता चला है कि घायल संजय का अगले साल ही ब्याह है. जबकि, मृतक घर का इकलौता चिराग था. इसके दो बेटे छह साल का रिशु और चार साल का अमी कुमार है. इधर, घटना के काफी देर बाद परिजनों को जानकारी मिलने पर सभी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक की पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. = घटना के चार घंटे बाद हुई मृतक व घायल की पहचान रविवार को सुबह 10 बजे मुंडेश्वरी गेट पर ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार युवकों की पहचान में चार घंटे का समय लग गया. दरअसल, घटना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा मृत और घायल युवक को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवा दिया गया. लेकिन, मृतक और घायल के पास उनके पहचान का कोई दस्तावेज या मोबाइल नहीं रहने से उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस भी युवकों के पहचान के लिए परेशान थी. अंततः एसआइ श्रीकांत पासवान ने बाइक के नंबर से जब पता लगाया, तो जानकारी मिली कि बाइक सवार दोनों युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव के रहने वाले हैं. पहचान होने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद दोपहर दो बजे परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version