चेकपोस्ट पर कंटेनर ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, चालक घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर बुधवार की रात चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ने पुलिस वाहन में धक्का मार दिया, जिसमें पुलिस वाहन में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:46 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर बुधवार की रात चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ने पुलिस वाहन में धक्का मार दिया, जिसमें पुलिस वाहन में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. घायल चालक रामभवन सिंह बताये जाते हैं. घटना में कंटेनर के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कंटेनर चालक यूपी के मैनपुरी निवासी महिपाल सिंह बताया जाता है. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी प्रभात कुमार द्वारा प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया गया है. इसमें कहा गया है कि 112 पुलिस वाहन लेकर मोहनिया समेकित चेकपोस्ट के पास मद्य निषेध प्वाइंट पर पुलिस वाहन खड़ा कर वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान उलटी दिशा से एक कंटेनर तेज गति से आ रहा था, जो पुलिस वाहन में धक्का मार कर तेज गति से भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. इधर, पुलिस वाहन में धक्का लगने से सैप जवान पुलिस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इसके साथ ही बताया गया है कि घटना में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version