ट्रक मालिक व चालक गिरफ्तार
गया न्यूज : फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगा राइस मिल से माल लोड कर गबन करने का मामला
गया न्यूज : फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगा राइस मिल से माल लोड कर गबन करने का मामला
कुदरा.
लालापुर व्यवसायिक केंद्र से मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि पंचमुखी मिनी राइस मिल में एक फर्जी ट्रक माल ढोने के लिए लगाया गया है. उक्त सूचना के सत्यापन के लिए मौके पर पहुंची. ट्रक की जांच की गयी. उक्त ट्रक के जब कागजात का मिलान किया गया, तो ट्रक फर्जी पाया गया. कुदरा पुलिस की ओर से उपरोक्त ट्रक की जांच की गयी, तो ट्रक का रजिस्ट्रेशन भी चेचिस नंबर के मुताबिक फर्जी पाया गया है. पुलिस की ओर से कड़ाई से पूछे जाने पर ट्रक मालिक व चालक दोनों ने स्वीकार किया कि ट्रक पर लगाया गया नंबर प्लेट फर्जी है. वहीं पुलिस ने जब ट्रक मालिक का मोबाइल चेक किया, तो फर्जी आधार कार्ड और फर्जी आरसी बुक भी पायी गयी. उक्त फर्जी मामले को लेकर पुलिस की ओर से कुदरा थाने प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिसिया पूछताछ के क्रम में ट्रक मालिक ने स्वीकार किया कि पिछले वर्ष सोनहन थाना क्षेत्र के रुद्रवार कला गांव से एक ट्रक गेहूं लोड कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गेहूं गायब किये थे. उक्त मामले में जब्त ट्रक 0डी05 एआर-5673 के साथ दोनोें आरोपित ट्रक मालिक व चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार ट्रक मालिक अमरेश कुमार पिता मिथिलेश शर्मा थाना कोंच जिला गया व चालक गोपाल कुमार पिता स्व भूषण यादव गांव शाहपुर पिजोर थाना परसा बिगहा जिला जहानाबाद बताये गये हैं. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है