1.60 करोड़ के धान गबन में पैक्स प्रबंधन कार्यकारिणी के दो सदस्य गिरफ्तार

एक करोड़ 60 लाख 25 हजार 800 रुपये के मुखरांव पैक्स समिति द्वारा धान गबन मामले में कुढ़नी पुलिस ने कांड संख्या30/24 के तहत पैक्स प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के दो सदस्य सिद्धनाथ राय व रामब्यास पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:12 PM
an image

नुआंव. एक करोड़ 60 लाख 25 हजार 800 रुपये के मुखरांव पैक्स समिति द्वारा धान गबन मामले में कुढ़नी पुलिस ने कांड संख्या30/24 के तहत पैक्स प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के दो सदस्य सिद्धनाथ राय व रामब्यास पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि, उक्त कांड में पैक्स अध्यक्ष धनंजय सिंह, प्रबंधक गजेंद्र कुमार पांडेय सहित कुल नौ और सदस्यों की गिरफ्तारी बाकी है. दरअसल, बीते खरीफ सीजन 2023-24 के मुखराव पैक्स समिति द्वारा किसानों से खरीदे गये धान को विभाग में नहीं जमा किये जाने को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बजरंगबली गुप्ता द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी व डीएम के आदेश पर उक्त पैक्स समिति व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों पर कुढ़नी थाने में 11 सितंबर को पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक व 14 सितंबर को प्रबंधन कार्यकारिणी सदस्यों पर धान गबन मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक को लगातार लिखित व मौखिक सूचना देने के बाद भी किसानों से खरीदे गये धान की अधिप्राप्ति विभाग को नहीं कराया गया. गोदाम में स्टॉक की जांच के दौरान भी उनके द्वारा गोदाम का ताला नहीं खोला गया. आखिरकार नौ सितंबर को गोदाम की जांच में एक करोड़ साठ लाख 25 हजार 800 रुपये के धान गबन किये गये मिले, जिसको लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी के 29 जुलाई के दिये गये पत्रांक संख्या 980 के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 14 सितंबर को प्रबंधन समिति पर पत्रांक संख्या 1245 के आदेश पर पैक्स अध्यक्ष प्रबंधक व समिति के 11 सदस्य सिद्धनाथ राय, चंद्रदेव सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, सम्पत्ति देवी, उषा देवी, जितेंद्र कुमार यादव, उषा देवी, मुन्नी देवी, राम व्यास पासवान, शैल कुंवर व कविकांत खरवार के ऊपर नामजद प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. उक्त संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा उक्त कांड में समिति के पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक व प्रबंधन कार्यकारिणी के 11 सदस्यों पर धान गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पैक्स अध्यक्ष द्वारा उक्त कांड में उच्च न्यायालय से स्टे लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version