मोहनिया शहर. 16 अगस्त को डड़वा के एक गल्ला व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर भभुआ रोड जीआरपी थाना को सौंप दिया गया. गिरफ्तार आरोपित यूपी के गाजीपुर जिला स्थित दिलदारनगर थाना के ताजपुर कुर्रा गांव निवासी स्वर्गीय मेराज खान के पुत्र मुजम्मिल खान व दूसरा मोहनिया वार्ड सात स्थित स्टूवरगंज निवासी शौकत कुरैशी का पुत्र मेराज कुरैशी शामिल है. जबकि, इसी लूट मामले में दो मुख्य आरोपित अभी भी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि 16 अगस्त को मोहनिया शहर के डड़वा वार्ड चार निवासी महेंद्र जायसवाल का पुत्र मुकेश कुमार झोला में साढ़े पांच लाख रुपये लेकर पैदल ही बंधन बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. डड़वा से पैदल ही रेलवे लाइन क्राॅस कर बंधन बैंक आ रहा था. रेलवे लाइन क्राॅस कर मोहनिया बाजार की तरफ पहुंचा, तो पहले से घात लगाये एक बाइक पर सवार दो अपराधी हथियार दिखा कर झोला में रखे साढ़े पांच लाख रुपये लूट कर स्टेशन की तरह भाग गये थे. इस मामले में मोहनिया जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मोहनिया थाना व डीआइयू की टीम लूट मामले के उद्भेदन के लिए प्रयासरत थी, जिसके आलोक में गुरुवार को मोहनिया थाने की पुलिस और डीआइयू की टीम द्वारा चांदनी चौक से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. यहां गिरफ्तार कर मोहनिया थाने में पूछताछ की गयी, तो गिरफ्तार दोनों द्वारा लूट की घटना में लाइनर का कार्य करने की बात स्वीकार की गयी, जिन्हें जीआरपी थाना को सौंप दिया गया. इधर, जीआरपी थाना द्वारा दोनों आरोपितों को आगे की कार्रवाई कर जेल भेज दिया. # गिरफ्तार दोनों आरोपित लूटकांड में थे लाइनर मोहनिया थाना के कुशवाहा भवन के समीप रेलवे लाइन के पास गल्ला व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपये लूट कांड में गिरफ्तार दोनों आरोपित मुज्ज्मिल और मेराज लाइनर का कार्य किये थे. पूछताछ में दोनों ने बताया इस घटना में चार लोग शामिल थे, जिसमें हम दोनों लाइनर का काम कर रहे थे. हमको 10 हजार रुपये दिया था. जबकि, 30 हजार रुपये देने की बात हुई थी. वहीं, रुपये लूट कर भागने वाले दोनों आरोपित अभी फरार हैं, जिसमें एक नुआंव का रहने वाला है, तो दूसरा गाजीपुर का निवासी है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया गल्ला व्यवसायी से लूट मामले में दो लोगों को चांदनी चौक से गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक आरोपित को मोहनिया थाना, तो दूसरे को डीआइयू टीम द्वारा पकड़ा गया है. दोनों को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना को सौंप दिया गया. इस संबंध में मोहनिया जीआरपी थाना प्रभारी मुन्ना सिंह के मोबाइल पर फोन किया गया, तो उनका फोन बंद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है