19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार दो दोस्तों को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत

शनिवार देर शाम तिलक समारोह के लिए बाजार से सामान लाने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने कुचल दिया. हादसे में एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, तो दूसरे ने इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में चांद बाजार के समीप दम तोड़ दिया.

भभुआ सदर. शनिवार देर शाम तिलक समारोह के लिए बाजार से सामान लाने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने कुचल दिया. हादसे में एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, तो दूसरे ने इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में चांद बाजार के समीप दम तोड़ दिया. हादसा बेतरी-मुंडेश्वरी सड़क स्थित दैतरा बाबा पेट्रोल पंप के समीप की बतायी जाती है. मृत बाइक सवार दोनों युवक मोकरी गांव निवासी स्व सुरेंद्र राम का बेटा 23 वर्षीय प्रदीप कुमार और श्रीनिवास राम का 20 वर्षीय बेटा ओमप्रकाश कुमार बताये जाते हैं. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ही छोड़ कर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को गांव के रहनेवाले राजेंद्र राम के बेटे का तिलक समारोह था, जिसमें दोनों युवक भी शामिल थे. तिलक समारोह के दौरान ही कोल्डड्रिंक की मांग पर दोनों दोस्त देर शाम सात बजे बाइक से स्प्राइट लाने के लिए भभुआ जा रहे थे. बाइक प्रदीप चला रहा था. अभी दोनों गांव से निकल कर बेतरी मोकरी मुख्य सड़क से कुछ दूर पर स्थित दैतरा बाबा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दोनों दोस्तों को कुचल दिया. हादसे में जहां बाइक चला रहे प्रदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे युवक ओमप्रकाश को गंभीर हालत में लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी भी स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाने के क्रम में ओमप्रकाश ने भी चांद बाजार के समीप दम तोड़ दिया. हादसे में दोनों की मौत के बाद मोकरी गांव में मातम पसर गया, वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा. देर शाम ही सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों शवों का पंचनामा कर उनका पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है. = मृतक थे जिगरी दोस्त, करते थे रंगाई-पुताई का काम शनिवार देर शाम हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों के संबंध में मोकरी पंचायत के पूर्व मुखिया जयशंकर बिहारी ने बताया कि दोनों युवक आपस में जिगरी दोस्त थे और एक साथ ही रंगाई-पुताई का काम भी करते थे. दोनों शनिवार को भी भभुआ से रंगाई-पुताई का काम कर गांव लौटे थे और तिलक में कोल्डड्रिंक की जरूरत पर बाइक से भभुआ लाने जा रहे थे. इधर, घटना की जानकारी पर रविवार को जिला पर्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल मोकरी गांव स्थित दोनों मृत युवकों के घर पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दोनों युवकों के परिवार काफी गरीब है और उनकी कमाई से ही दोनों के घर चलते थे. = अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर एफआइआर दर्ज शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में दो युवकों के मौत पर सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे का शिकार हुए प्रदीप की मां रीता कुंवर के दिये गये आवेदन पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. ट्रैक्टर को भी घटनास्थल स्थल से जब्त कर थाने लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें