अनियंत्रित ट्रैक्टर से बचने में दो बाइक टकरायी, एक की मौत, तीन घायल

शुक्रवार की सुबह खजुरा माइनर से पूरब तीन सौ मीटर दूर बेलांव-भगवानपुर सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर से बचने के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:53 PM
an image

भभुआ सदर,रामपुर. क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. शुक्रवार की सुबह खजुरा माइनर से पूरब तीन सौ मीटर दूर बेलांव-भगवानपुर सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर से बचने के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद घायल युवकों को मौके पर ही तड़पता छोड़ अनियंत्रित ट्रैक्टर का चालक मौके से भाग खड़ा हुआ. इधर, घटना के बाद सभी घायलों को जुटे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए रामपुर सीएचसी भेजा गया, जहां चारों युवकों की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. यहां गंभीर हालत पर बेलांव थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव निवासी बिहारी राम के 35 वर्षीय बेटे लालबाबू राम को हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन युवक की वाराणसी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. मौत होने के बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, तीनों घायल में एक मझिआंव गांव के ही नंदू राम का 23 वर्षीय पुत्र इंदु कुमार, दूसरा घायल युवक विछियां गांव के छट्ठू राम का 20 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार व तीसरा घायल भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के मदन राम का 16 वर्षीय पुत्र अंकेश राम बताये जाते हैं. इधर, युवक की मौत की खबर सुनते ही पत्नी, मां व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृत युवक का सदर अस्पताल में बेलांव पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया. हादसे की जानकारी पर जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल भी सदर अस्पताल पहुंचे और उनके द्वारा परिजनों को दुख की घड़ी में सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया गया. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. मृतक वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था और बेलांव बाजार स्थित एक वेल्डिंग दुकान पर काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक के एक बेटा व दो बेटी बताये जाते हैं. मृतक की दो बेटी गुड़िया कुमारी उम्र सात वर्ष, रागनी कुमारी उम्र दो वर्ष, एक बेटा नीरज कुमार उम्र पांच वर्ष है, वहीं मृतक के परिजनों ने इनके परिवार के भरण पोषण के लिए सरकारी मुआवजा की मांग की है. = सुबह बेलांव बाजार जाने के दौरान हुआ हादसा शुक्रवार सुबह इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता राम बिहारी राम ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उनका बेटा लाल बाबू राम बेलांव बाजार में वेल्डिंग की दुकान पर मिस्त्री का काम करता था. शुक्रवार सुबह वह अपने गांव से साथ काम करनेवाले हेल्पर नंदू राम के साथ एक ही मोटरसाइकिल से दुकान पर काम करने जा रहा था. इसी दौरान सुबह साढ़े नौ बजे खजुरा माइनर से 300 मीटर की दूरी पर सोन उच्च स्तरीय सड़क मार्ग पर एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलने का क्रम में मेरे पुत्र की बाइक अनियंत्रित होने से बेलांव की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल से आमने-सामने से टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों बाइक पर बैठे मेरे लड़का सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और दोनों मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. = सड़क पर तड़पता छोड़ फरार हो गया ट्रैक्टर चालक घटना के बाद ट्रैक्टर चालक चारों जख्मी युवकों को सड़क पर तड़पता छोड़ कर तेजी से भाग निकला, जिसके बाद उधर से गुजर रहे स्थानीय व राहगीरों द्वारा गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चारों युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. यहां लालबाबू की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने उसे ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन ट्रॉमा सेंटर ले जाने के क्रम में युवक की चंदौली के समीप मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version