112 पुलिस वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई घायल, एक रेफर
डायल 112 नंबर पुलिस वाहन ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गये. घायलों में स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी गांव निवासी आबिद अंसारी के पुत्र रईस अंसारी व फैज अंसारी सगे भाई बताये जाते हैं.
भगवानपुर. डायल 112 नंबर पुलिस वाहन ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गये. घायलों में स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी गांव निवासी आबिद अंसारी के पुत्र रईस अंसारी व फैज अंसारी सगे भाई बताये जाते हैं. यह घटना शुक्रवार की देर शाम आठ बजे भगवानपुर थाना चौक की बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक भभुआ शहर के एक शॉपिंग मॉल में ड्यूटी करने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, इसी बीच थाना परिसर से निकलकर डायल 112 नंबर पुलिस वाहन को उसका ड्राइवर तीव्र रफ्तार में थाना चौक के मुंडेश्वरी गेट में प्रवेश करने की फिराक में था, तभी थाना चौक पर डायल 112 नंबर के वाहन ने उक्त दोनों बाइक सवारों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों ही बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह टक्कर इतनी जोरदार व खतरनाक थी कि बाइक सवार दोनों सगे भाई अपनी बाइक के साथ करीब 15 मीटर तक सड़क पर घिसटते चले गये. साथ ही उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस बीच आक्रोशित भीड़ के शोर-शराबा को देख 112 नंबर का पुलिस वाहन का ड्राइवर अपने वाहन को लेकर वापस थाने लौट गया. इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष उदय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे, जहां आक्रोशित सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थानाध्यक्ष व उनके सरकारी वाहन को घेर लिया. हालांकि, मौके पर जुटे भगवानपुर पंचायत के मुखिया गब्बर मियां व कुछेक बुद्धिजीवियों के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद भीड़ के गुस्से को समझा-बुझाकर नियंत्रित किया गया और थानाध्यक्ष व पुलिस वाहन के चालक को वाहन समेत वहां से सुरक्षित निकाला गया. – घायलों के बेहतर इलाज में जुटा रहा प्रशासन इधर, दोनों ही घायलों को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार की देखरेख में इलाज शुरू की गयी. इस दौरान रईस अंसारी के गंभीर चोट को देख उसे सदर अस्पताल व फिर ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं, उसके भाई फैज अंसारी का इलाज कर उसकी छुट्टी कर दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में रईस अंसारी के एक पैर की हड्डी बुरी तरह से टूट चुकी है. सीएचसी पहुंचे टोड़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह उर्फ अंशु ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद थानेदार उदय कुमार द्वारा बुरी तरह घायल बाइक सवार के इलाज के लिए उसके परिजनों को फिलहाल 40 हजार रुपये दिये गये हैं, साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि घायल युवक का बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाये. दूसरे तरफ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व सिविल सर्जन के संयुक्त सहयोग से एंबुलेंस उपलब्ध कराकर घायल को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया. इस घटना के बाद काफी देर तक भगवानपुर थाना चौक पर लोगों की भीड़ जुटी रही. घायल युवक के इलाज के क्रम में भगवानपुर सीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक थानाध्यक्ष, सब इंस्पेक्टर दिवाकर गिरी इत्यादि पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी जुटे देखे गये. घायल युवकों के पड़ोसी चाचा एमडी फिरोज अंसारी ने बताया कि घायल युवक काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैंं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है