बहन की शादी के लिए लॉन बुक कर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों की ट्रैक्टर के धक्के से मौत
विवार की दोपहर भगवानपुर थानाक्षेत्र के गोबरछ गांव के समीप बहन की शादी के लिए लॉन बुक कर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों की ट्रैक्टर के धक्के से मौत हो गयी. दोनों युवक वैवाहिक कार्यक्रम के लिए भभुआ शहर स्थित एक लॉन संचालक को बुकिंग का पैसा देकर अपने गांव लौट रहे थे.
भभुआ सदर. रविवार की दोपहर भगवानपुर थानाक्षेत्र के गोबरछ गांव के समीप बहन की शादी के लिए लॉन बुक कर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों की ट्रैक्टर के धक्के से मौत हो गयी. दोनों युवक वैवाहिक कार्यक्रम के लिए भभुआ शहर स्थित एक लॉन संचालक को बुकिंग का पैसा देकर अपने गांव लौट रहे थे. मृत दोनों युवक परमालपुर गांव निवासी अवधेश सिंह का 21 वर्षीय बेटा विशाल कुमार और राजू सिंह का 20 वर्षीय बेटा आशीष कुमार उर्फ छोटू बताये जाते है. दोनों मृतक चचेरे भाई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के संबंध में पता चला है कि मृत युवक विशाल की बहन की इसी महीने के 23 तारीख को शादी है. शादी की खरीदारी सहित लॉन आदि की बुकिंग का पैसा देने के लिए दोनों बाइक सवार युवक रविवार को भभुआ आये थे. पैसा देने और खरीदारी करने के बाद दोनों युवक दोपहर एक बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान भभुआ-भगवानपुर सड़क स्थित गोबरछ गांव के समीप सामने से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर से तेज रफ्तार रहे युवकों की बाइक टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर बैठे विशाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसे सदर अस्पताल लाये जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, आशीष को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस द्वारा वाराणसी ले जा रहे थे, लेकिन खरीगांवा पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया. इधर घटना के बाद सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गयी. सूचना पर मृत दोनों युवक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो रोकर बुरा हाल था. = बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की उठी अर्थी गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ विशाल इकलौता था. एक बहन है, जिसकी इसी महीने के 23 तारीख को शादी है. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की मौत हो गयी. विशाल की मौत के बाद अवधेश के घर का चिराग बुझ गया. विशाल की शादी अभी नहीं हुई थी. वहीं विशाल की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. = ट्रैक्टर को किया गया है जब्त रविवार दोपहर गोबरछ गांव के समीप हुई घटना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घटना के बाद चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया है.