दो बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त

औरंगाबाद न्यूज : श्रम विभाग के धावा दल ने किया दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:54 PM

औरंगाबाद न्यूज : श्रम विभाग के धावा दल ने किया दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण भभुआ शहर. जिले में सोमवार को श्रम विभाग के धावा दल ने भभुआ शहर की दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. इसी दौरान शहर की आदित्य चौपाटी दुकान से दो बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. विमुक्त दोनों बाल श्रमिक उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताये गये हैं. बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने के बाद उन्हें जिला बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में आदित्य चौपाटी दुकान संचालक पंकज शर्मा पिता शिव प्रकाश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. श्रम अधीक्षक की ओर से गठित धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकार दिनेश कुमार केसरी, चांद के रामराज सोनी, भगवानपुर के संतोष कुमार सिंह, अधौरा के धीरज कुमार दुबे, बाल संरक्षण इकाई सदस्य राजू पासवान व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version