व्रजपात से दो नाबालिक बच्चों की मौत, एक घायल

गुरुवार को थाना क्षेत्र के बभनीकलां गांव में दोपहर के बाद वज्रपात की चपेट में आने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:06 PM

अधौरा. गुरुवार को थाना क्षेत्र के बभनीकलां गांव में दोपहर के बाद वज्रपात की चपेट में आने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, छविनाथ यादव की पुत्री सोनम कुमारी उम्र 12 वर्ष तथा उसकी बहन सुनीता कुमारी उम्र आठ वर्ष अपने चचेरे भाई स्वर्गीय रामसनेही यादव के पुत्र कमलेश यादव उम्र 17 वर्ष के साथ लेवा गांव के गूलहडा सीवान में भैंस चरा रहे थे. उसी समय तेज चमक तथा गरज के साथ वर्षा होने लगी. इसके बाद वर्षा से बचने के लिए ये तीनों एक महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गये, उसी समय अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिससे कमलेश यादव और सोनम कुमारी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व सोनम की छोटी बहन सुनीता कुमारी बुरी तरह घायल हो गयी. राहगीरों ने बभनीकला गांव में सूचना दी, तो परिवार वालों ने सबसे पहले घायल लड़की को इलाज करना शुरू किया, जो खतरे से बाहर बतायी गयी है. सोनम कुमारी की दो बहनें व दो भाई थे. सोनम कुमारी अपने घर में सबसे बड़ी बहन थी, दोनों परिवारों का जीवन यापन पशुपालन से ही चलता है. दोनों परिवार काफी गरीब परिवार से आते हैं. इधर, बभनीकला गांव में ऐसी घटना होने से मातम छाया हुआ है व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, परिजनों द्वारा दोनों शव अधौरा थाना लाया गया, जहां से थाना प्रभारी निर्मल कुमार द्वारा पोस्टमार्टम कराने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version