Loading election data...

दुर्गावती नदी में दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत, मचा कोहराम

दुर्गावती थाने के निकट रोड के दक्षिण तरफ दुर्गावती नदी में सोमवार को छठ का घाट बनाने के दौरान दो युवक नदी में डूब गये, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:00 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाने के निकट रोड के दक्षिण तरफ दुर्गावती नदी में सोमवार को छठ का घाट बनाने के दौरान दो युवक नदी में डूब गये, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी. मछुआरों के काफी मशक्कत के बाद दोनों लड़कों के शव को बाहर निकल गया. मृतक आनंद चौबे पिता संदीप चौबे 17 वर्ष व अमन चौबे पिता नीरज चौबे 17 वर्ष दोनों ग्राम दहियांव थाना दुर्गावती के निवासी हैं, दोनों एक ही परिवार के चचेरे भाई हैं. जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के लिए दोनों युवक दुर्गावती नदी के किनारे घाट बना रहे थे, इसी दौरान एक लड़का नदी में फिसल कर गिर पड़ा और वह डूबने लगा. वहां अपने भाई को डूबते देखकर दूसरा चचेरा भाई भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा और उसे बचाने के चक्कर में दूसरा लड़का भी डूब गया. इसी दौरान नदी किनारे एक लड़का जो भैंस चरा रहा था, यह दृश्य देख कर वह शोर गुल करना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी होते ही दहियांव गांव से काफी संख्या में लोग वहां जुट गये, साथ ही मछुआरों को भी बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद दोनों लड़कों काे नदी से बाहर निकल लिया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गयी थी. इधर, इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा. इसे देख लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थी. परिजन इतने सदमे में डूब गये कि अपने बच्चों का पोस्टमार्टम भी कराने से मना कर दिया. वहीं, दहियांव गांव में किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version