13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखर में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, दोनों घर का बुझा चिराग

करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे घर से पूरब 500 मीटर की दूरी पर पोखरा में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी.

रामपुर. करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे घर से पूरब 500 मीटर की दूरी पर पोखरा में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. बच्चे कब और कैसे पोखरे के पास चले गये, किसी को कुछ पता नहीं है. मृतक बच्चे उक्त गांव के कमलेश पासवान के साढ़े तीन वर्षीय पुत्र मंजी कुमार व दुलारचंद पासवान के तीन वर्षीय पुत्र बादल कुमार बताये जाते हैं. मौत की खबर से परिजन सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों बच्चों की मौत की सूचना पर करमचट थानाध्यक्ष विकास कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. साथ ही घटनास्थल पर सीओ अनु कुमारी, प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव, बीडीसी जहांगीर अंसारी, बीडीसी प्रतिनिधि पेड़ा सिंह, समाजसेवी हीरा यादव सभी लोगों व ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया. सीओ अनु कुमारी द्वारा तत्काल आपदा के तहत चार-चार लाख का चेक देने की बात पर परिजन व ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया. – साढ़े 12 बजे आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर आया था घर मृतक मंजी कुमार के पिता कमलेश पासवान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेरा पुत्र मंजी व मेरा भतीजा बादल दोनों लगभग साढ़े 12 बजे आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर घर आये और खाना खाकर घर से कब निकले कुछ पता नहीं चला. आधे घंटे बाद पत्नी सोना देवी खोजने लगी कि दोनों बच्चे कहीं नहीं दिख रहे. पत्नी बच्चों को खोज ही रही थी, साथ ही मेरा छोटा भाई अर्जुन भी बच्चों को खोजने लगा, लेकिन कहीं पता नहीं चला. तभी घर से 500 मीटर की दूरी पर पोखरा के रास्ते से रोपनी पानी पीने के लिए आ रही थी तो देखा कि दो बच्चे पानी में हैं. चार पांच रोपनी पोखरा में कूद कर दोनों बच्चों को पोखरा से बाहर निकाल कर हो-हल्ला करते गांव में आयी. देखा गया तो बच्चों का शरीर शिथिल पड़ चुका था. पेट की तरफ लिटा कर दबाया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. वहीं, परिजन मौत की खबर सुन दहाड़े मार रोने लगे. इधर, ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना जनप्रतिनिधियों, सीओ व थाने को दी गयी. घटना स्थल पर पहुंच जनप्रतिनिधि व सीओ द्वारा परिजन व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. दोनों घर का बुझा चिराग पहले मृतक बच्चे की चार बहनें थी. पहली बहन सपना 10 वर्ष, दूसरी संध्या 9 वर्ष, तीसरी साजन 7 वर्ष, चौथी अनामिका 6 वर्ष व सबसे छोटा मृतक मंजी साढ़े तीन वर्ष का था. वहीं, दूसरे मृतक बच्चे की एक बहन कृति छह माह व भाई मृतक बादल तीन वर्ष था. दोनों चचेरे भाइयों के घर का चिराग बुझ गया. इधर, दोनों बच्चों मृतक बादल की मां तेतरा देवी व मंजी की मां सोना देवी व चारों बहनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस हृदय विदारक घटना को देखकर सभी की आंखें नम हो जा रही थीं. रामपुर सीओ अनु कुमारी ने बताया कि तत्काल चार-चार लाख का चेक आपदा के तहत दोनों पीड़ित परिवार को दिया जायेगा. बोले थानाध्यक्ष– इस संबंध में करमचट थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें