26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधे का विषाक्त बीज खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार

DM reached Sadar Hospital and got the children treated under his supervision.

सदर अस्पताल पहुंचे डीएम ने बच्चों का अपनी निगरानी में कराया इलाज भभुआ कार्यालय. बुधवार की दोपहर भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव में दो दर्जन से अधिक बच्चों की विषाक्त पौधे का बीज खाने से तबीयत बिगड़ गयी़ इसके बाद बुधवार की शाम को सभी बच्चों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया़ बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना जैसे ही डीएम सावन कुमार को मिली, तो वे तत्काल सदर अस्पताल पहुंच गये और सभी बच्चों का अपनी निगरानी में इलाज शुरू कराया है़ खबर लिखे जाने तक डीएम की मौजूदगी में सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा था़ वहीं चिकित्सकों ने बताया कि किसी भी बच्चे की स्थिति गंभीर नहीं है़ बच्चों की ओर से पेट दर्द एवं चक्कर की शिकायत की गयी थी़ इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया और चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को सभी बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल गये थे़ मध्याह्न भोजन करने के बाद सभी नजदीक के एक बगीचे में खेलने के लिए चले गये़ वहीं पर एक विषाक्त पौधे का बीज खा लिया था़ इसके करीब दो घंटे बाद बच्चों द्वारा पेट दर्द और चक्कर की शिकायत की जाने लगी़ इसके बाद तत्काल बच्चों को अभिभावकों द्वारा इलाज के लिए भाभुआ सदर अस्पताल लाया गया है़ सदर अस्पताल में करीब दो दर्जन की संख्या में तबीयत बिगड़ने की शिकायत लेकर पहुंचे बच्चों की खबर जब सिविल सर्जन डीपीएम को मिली, वे तत्काल चिकित्सकों के साथ इलाज में जुट गये़ इस मामले की शिकायत जैसे ही डीएम को मिली, तो वह भी अस्पताल पहुंचे और अपनी मौजूदगी में बच्चों का इलाज शुरू करवाया है़ खबर लिखे जाने तक किसी भी बच्चे की स्थिति गंभीर नहीं थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें