मरिचांव गेट के समीप वाहन के धक्के से दो युवकों की मौत

बुधवार देर रात भभुआ-मोहनिया सड़क पर मरिचांव गेट के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ मुंडेश्वरी के रहनेवाले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:03 PM

भभुआ सदर. बुधवार देर रात भभुआ-मोहनिया सड़क पर मरिचांव गेट के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ मुंडेश्वरी के रहनेवाले थे. मोहनिया के खरहना गांव स्थित राइस मिल पर ट्रैक्टर खड़ा कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. मृत दोनों युवक रामगढ़ मुंडेश्वरी गांव निवासी स्वर्गीय मुखराम के 37 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार व शिव गोविंद लाल के 18 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार बताये जाते हैं. वहीं, शवों का गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का कहना था कि दोनों खरहना स्थित राइस मील पर ट्रैक्टर खड़े कर बाइक से अपने गांव रामगढ़ मुंडेश्वरी लौट रहे थे. लौटने के दौरान ही रात लगभग साढ़े 11 बजे भभुआ-मोहनिया सड़क पर मरीचांव गेट के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को धक्का मारकर भाग निकला. धक्के से दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े. गुजरने वाले लोगों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी गयी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां लाने में देर होने की वजह से गंभीर हालत में रहे वीरेंद्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, गंभीर हालत में रहे रितेश को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन, हायर सेंटर ले जाने के दौरान ही रितेश ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया, जिसके शव को वापस सदर अस्पताल लाया गया. यहां भभुआ थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभाष कुमार द्वारा दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version