सड़क दुर्घटनाओं में वृद्ध सहित दो की मौत
नीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जिनमें एक के शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा दिया, तो दूसरे शव को परिजन अपने साथ ले गये.
मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जिनमें एक के शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा दिया, तो दूसरे शव को परिजन अपने साथ ले गये. मृतकों में अवारी गांव निवासी फेंकू बारी का 80 वर्षीय पुत्र डोमा बारी शामिल है. जबकि, दूसरे शव की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हुई थी. जानकारी के अनुसार, पहली दुर्घटना मोहनिया के अमरपुरा गांव के पास हुई, जहां सोमवार की सुबह वृद्ध अपने खेत पर घूमने गये थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था. घायल अवस्था में आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टर द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. इनके शव को परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये घर ले गये. इधर, दूसरी घटना मोहनिया शहर के पुराना पेट्रोल पंप के समीप एनएच टू पर हुई. यहां बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी. इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग देखे तब हुई, जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा दिया है. जानकारी के अनुसार, मृतक यूपी की तरफ से बाइक से जा रहा था, जहां अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक काफी दूर फेंका गयी थी, साथ ही युवक भी काफी दूर फेंका गया था. वाहनों के गुजरने के कारण शव काफी क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा रहा. सुबह में एनएचएआई की टीम देखा, जिसके शव के टुकड़ों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जिसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है. दूसरी दुर्घटना की जानकारी लोग थाने को नहीं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है