19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़े ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, दो युवकों की मौत, एक घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियां-हाटा पथ पर बुधवार की देर शाम पंचायत सरकार भवन खमीदौरा के पास एक खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवारों की जबर्दस्त टक्कर हो गयी

कर्मनाशा/ दुर्गावती. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियां-हाटा पथ पर बुधवार की देर शाम पंचायत सरकार भवन खमीदौरा के पास एक खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवारों की जबर्दस्त टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गयी तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में शिवम यादव 22 वर्ष पिता गोवर्धन यादव व ओमप्रकाश राम पिता भोलाराम 17 वर्ष शामिल है तथा अखिलेश कुमार पिता घासीराम 22 वर्ष तीनों ग्राम इसड़ी थाना दुर्गावती के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के इसड़ी गांव निवासी शिवम यादव, ओमप्रकाश राम अखिलेश कुमार के घर में किसी का जन्मदिन मनाने के लिए समोसा खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर तीनों मरहियां बाजार आ रहे थे. पंचायत सरकार भवन खमीदौरा से उत्तर तरफ रोड पर धान लोड एक ट्रैक्टर पहले से ही खड़ा था और युवकों की बाइक जबर्दस्त ढंग से ट्रैक्टर में भिड़ गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि शिवम यादव की मौके पर मौत हो गयी. ओमप्रकाश राम तथा अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के जुटे लोगों ने घायलों को मरहिया मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ओमप्रकाश राम की हालत काफी नाजुक होते देख चिकित्सकों ने ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया, जहां इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही ओमप्रकाश ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, अखिलेश कुमार का इलाज मरहियां स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. घटना की जानकारी होते ही गुरुवार की सुबह बसपा नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू सहित काफी संख्या में लोग इसड़ी गांव पहुंच पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किये. इस हृदय विदारक घटना से इसड़ी गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी और किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. रोते-बिलखते परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. सड़क पर वाहनों के खड़े होने से दुर्घटनाओं में हो रहा इजाफा- अभी एक माह पहले ही दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के समीप जीटी रोड पर खड़े वाहन में शादी समारोह में जा रही एक स्काॅर्पियो की टक्कर हो गयी थी, जिसमें करारी गांव के तीन युवकों की मौत हो गयी थी. कई लोग घायल हो गये थे. करारी गांव में मातम पसर गया था. इस घटना को लोग अभी भूल ही नहीं पाये थे कि बुधवार की देर शाम मरहिया मोड़ के पास खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार युवक भिड़ गये. इमें दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर वाहनों के खड़े रहने से घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस प्रशासन को इस पर सख्ती बरतने की जरूरत है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. 10वीं का छात्र था ओमप्रकाश पलक झपकते ही जन्मदिन की सारी खुशियां गम में बदल गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना के बाद इसड़ी गांव में हर तरफ मातमी सन्नाटा पसर गया. जन्मदिन पर सामान खरीदने गये युवक घर नहीं लौट पाये और जैसे ही मनहूस खबर परिजनों को मिली, पूरे गांव में कोहराम मच गया. ओम प्रकाश अपनी मां गुड़िया देवी व पिता भोला राम के दो पुत्रों में छोटा पुत्र था, जो बहुआरा विद्यालय में 10वीं का छात्र था. डेढ़ वर्ष पहले ही शिवम की हुई थी शादी सड़क दुर्घटना में पति शिवम की मौत के बाद पत्नी वर्षा देवी तथा मां दुर्गा देवी का रो- रोकर बुरा हाल था. यह अपने माता-पिता के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा था. अपने पीछे एक दो माह का पुत्र सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गया है. पत्नी के चीत्कार तथा मां के करूण रुदन से दरवाजे पर आये ढांढस बंधाने वालों के भी आंसू नहीं रुक रहे थे. अभी डेढ़ वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसे एक डेढ़ माह पहले बेटा भी पैदा हुआ था, लेकिन डेढ़ माह बाद ही बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया. अब डेढ़ माह के बेटे के परवरिश के जिम्मेदारी उसके मां के कंधे पर हो गयी है, पूरा परिवार सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें