दो एकनाली बंदूक बरामद, एक गिरफ्तार

दो पक्षों में भैंस चराने को लेकर हुई थी मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:07 PM

– दो पक्षों में भैंस चराने को लेकर हुई थी मारपीट – मारपीट के दौरान एक पक्ष से सात लोग हुए थे घायल

– भगवानपुर थाना क्षेत्र के मरची गांव की घटना

प्रतिनिधि, भभुआ शहर

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मरची गांव में मारपीट के मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस ने दो देसी एकनाली बंदूक को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित भगवानपुर के मरची गांव निवासी अलिराम यादव का बेटा लालू यादव बताया जाता है. इसकी जानकारी भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. इस दौरान भभुआ एसडीपीओ ने बताया कि मारपीट के मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 0.315 बोर की दो देशी एकनाली बंदूक बरामद की है.

पीसी के दौरान मामले में जानकारी देते हुए एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि 18 जून मंगलवार को भगवानपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि भगवानपुर के मरची गांव में भैंस चराने के दौरान दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर मारपीट हो रही है. इसके बाद भगवानपुर पुलिस मरची गांव में पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मरची के लालू यादव को 0.315 बोर की एकनाली बंदूक के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस आरोपित को पकड़ कर थाने ले आयी और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर मरची गांव के स्व. बबन यादव के बेटे श्याम सुंदर यादव के बैठका पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 0.315 बोर की एक और एकनाली बंदूक को बरामद किया. इस मामले में भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

– मारपीट में सात लोग हुए थे घायल

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मरची गांव के बधार में दो पक्षों लालू यादव और रामपति सिंह के बीच भैंस चराने को लेकर आपसी वर्चस्व में पहले तू-तू मैं-मैं हुई. यह मामला मारपीट तक पहुंच गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष से सात लोग घायल हो गये. इस मारपीट के दौरान एक पक्ष से सात लोग घायल हुए हैं, उसमें मरची गांव निवासी रामराज सिंह का पुत्र रामपति सिंह, भुआल सिंह का पुत्र सुदामा सिंह, सुदामा सिंह की पत्नी मीरा देवी, रामपति सिंह की पुत्री पूनम कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी और अनूप कुमार शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर ले जाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन घायलों को चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज किया. चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में चारों घायल को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version