दादा को खाना पहुंचने गयीं दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत

थाना क्षेत्र के मसाेई खुर्द गांव में दादा को खाना पहुंचने गयी दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह हुई इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 8:47 PM

चैनपुर. थाना क्षेत्र के मसाेई खुर्द गांव में दादा को खाना पहुंचने गयी दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह हुई इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों में मसोई खुर्द गांव निवासी बलकेश्वर प्रसाद उर्फ पिंटू बिंद की आठ वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी व बेलांव थाना क्षेत्र के मईडाढ़ गांव निवासी रमेश बिंद की सात वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी शामिल है. इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. वहीं, दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा ढांढस बंधाया जा रहा था. घटना के संबंध में पता चला है कि बलकेश्वर प्रसाद उर्फ पिंटू बिंद के पिता शंकर बिंद अपने खेत पर तालाब खुदवा कर उसमें मछली पालन का कार्य करते हैं और वहीं पर बने चेंबर में रहकर वह तालाब की देखभाल करते हैं. उनके लिए प्रतिदिन पिंटू बिंद की आठ वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी उर्फ प्रीति खाना पहुंचाने के लिए जाती थी. जबकि, एक दिन पहले ही अपनी मां के साथ आंचल भी ननिहाल आयी थी और मंगलवार की सुबह अनीता के साथ वह भी अपने नाना को खाना देने के लिए चेंबर पर गयी. खाना पहुंचाने के बाद यह दोनों बच्चियां तालाब में नहाने लगीं, वहीं दूसरी तरफ शंकर बिंद खाना खाने में लग गये. इधर, नहाने के दौरान ही अनीता और आंचल तालाब में डूब गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. # ग्रामीणों ने लगायी छलांग, लेकिन नहीं बच सकी जान दादा को खाना देने के बाद अनीता अपनी फुफेरी बहन आंचल के साथ तालाब में नहाने लगी और नहाने के दौरान ही दोनों तालाब में डूबने लगी, दूर खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब दोनों को तालाब में डूबते देखा, तो तालाब की तरफ दौड़ पड़े और तालाब में छलांग लगा दी. लेकिन, तब तक दोनों बहने तालाब की गहराई में समा चुकी थी. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों द्वारा दोनों को तालाब के बाहर निकाला गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजनों द्वारा शव को वापस गांव लाया गया, जिसे देख उनकी मां सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. अनीता की मां मनीषा देवी व आंचल की मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, रोते-रोते दोनों बार-बार बेहोश हो जा रही थी, जिन्हें आसपास की महिलाओं द्वारा चेहरे पर पानी के छींटे मारकर होश में लाने का प्रयास किया जा रहा था. इसे देख वहां मौजूद लोगों की भी आंखें छलक उठी. # घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस – थाना क्षेत्र के मसोई खुर्द गांव में मंगलवार की सुबह तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. इस घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के वहां पहुंचते ही परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि जब उनकी बच्ची की मौत तालाब में डूबने से ही हुई है, तो वह पोस्टमार्टम क्यों करायेंगे. पुलिस द्वारा काफी देर तक परिजनों को समझाया गया कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसके तुरंत बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को आप लोगों को सौंप दिया जायेगा. प्रावधान के मुताबिक, सरकारी मदद तभी मिल पायेगी जब आप लोग कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे. इन सभी बातों को सुनकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए, जिसके बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version