दो शिक्षकों पर गिरी गाज, होंगे निलंबित

शराब का सेवन कर विद्यालय आने व इ-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब रहने वाले दुर्गावती प्रखंड के गोसाइसीपुर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक संजय कुमार यादव व दुर्गावती प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरियांव में कार्यरत शिक्षक सतीश कुमार पांडे को महंगा पड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:02 PM

भभुआ नगर. शराब का सेवन कर विद्यालय आने व इ-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब रहने वाले दुर्गावती प्रखंड के गोसाइसीपुर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक संजय कुमार यादव व दुर्गावती प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरियांव में कार्यरत शिक्षक सतीश कुमार पांडे को महंगा पड़ा. डीएम सावन कुमार के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने शिक्षक सतीश कुमार पांडे व संजय कुमार यादव को निलंबित करने के लिए पंचायत सचिव व प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में कहा गया है कि दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए संबंधित प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें. साथ ही लिखा है कि इस तरह का कार्य शिक्षक द्वारा करना अनुशासनहीनता है. दरअसल, मामला यह है कि विगत दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मालती नगीना द्वारा जिला पदाधिकारी से शिकायत की गयी थी कि शिक्षक संजय कुमार यादव विद्यालय में शराब पीकर आते हैं व उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से चले जाते हैं. वहीं, सतीश कुमार पांडे भी इ-शिक्षा कोष पर हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब रहते हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की शिकायत पर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने संज्ञान लेते हुए तत्काल दोनों शिक्षकों को निलंबित करने का जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया. इधर, डीएम के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संजय कुमार यादव व शिक्षक सतीश कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए पंचायत सचिव व प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा हैं. लिखे गये पत्र में कहा है कि विद्यालय में शराब पीकर आना व उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब रहना शिक्षक की अनुशासनहीनता है, इसलिए तत्काल प्रभाव से शिक्षक संजय कुमार यादव व सतीश पांडे को निलंबित करते हुए प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version