12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार

हर के अष्टभुजी चौक स्थित हनुमान मंदिर में हुए 50 हजार रुपये की चोरी सहित कुडासन गांव से चोरी गयी एक बाइक के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए भभुआ थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

भभुआ सदर. शहर के अष्टभुजी चौक स्थित हनुमान मंदिर में हुए 50 हजार रुपये की चोरी सहित कुडासन गांव से चोरी गयी एक बाइक के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए भभुआ थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. धराये बाइक चोर कुडासन गांव निवासी रामचंद्र गोंड़ का बेटा सुनील गोंड़ और फहीम खलीफा का बेटा मेराज खलीफा बताये जाते हैं. जबकि, अष्टभुजी मोड स्थित मंदिर से चोरी करने वाले बदमाश की शिनाख्त कर ली गयी है. युवक बेतरी गांव निवासी बहादुर सिंह का बेटा विवेक कुमार है, जो फिलहाल फरार है. भभुआ थाने में जानकारी देते हुए एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि 25 नवंबर की रात शहर के अष्टभुजी चौक स्थित हनुमान मंदिर से रुपये की चोरी सहित कुडासन गांव से एक व्यक्ति की चोरी गयी बाइक मामले का थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था. इसी क्रम में जब थानाध्यक्ष ने नगर पर्षद द्वारा शहर के संवेदनशील स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की, तो जांच के क्रम में आने जाने वाले लोगों के सत्यापन के दौरान बाइक चोरी में शामिल दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया. साथ ही बाइक चोरों के निशानदेही पर चोरी गयी बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, मंदिर में चोरी करने वाले अभियुक्त की पहचान होने के बाद उसके घर छापेमारी की गयी है, लेकिन अभियुक्त फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें