बाइक चोरी कर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने खदेड़कर पकड़ा
हर में रिलायंस ट्रेंड्स के समीप से एक कर्मचारी की बाइक चोरी कर भाग रहे दो बाइक चोरों को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया.
भभुआ सदर. शहर में रिलायंस ट्रेंड्स के समीप से एक कर्मचारी की बाइक चोरी कर भाग रहे दो बाइक चोरों को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. बाइक चोरी कर भागने में लोगों के हाथ रंगे हाथ धराये बाइक चोर शहर के गवई मुहल्ला निवासी अवध बिहारी रजक का बेटा रंजीत कुमार और वार्ड दो निवासी उपेंद्र सिंह का बेटा पवन पटेल उर्फ प्रशांत बताये जाते हैं. उधर, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक बाइक चोर को पकड़ लिया, जबकि उसके साथ बाइक पर बैठा उसका एक साथी पुलिस को चकमा देता हुआ बाइक से कूदकर भाग निकला. चोरी की बाइक के साथ धराया चोर सोनहन थाना क्षेत्र के नवागांव निवासी शिवजी सिंह का बेटा आकाश कुमार यादव बताया जाता है. इस मामले में रविवार को सदर थाना में प्रेसवार्ता करते हुए मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे रिलायंस ट्रेंड्स के कर्मचारी भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतरीहा गांव निवासी बनारसी मिश्रा के बेटे महेश्वर मिश्रा अपनी बाइक मॉल के समीप लगाकर ड्यूटी करने चले गये थे. शाम सात बजे वह बाहर निकले, तो देखा कि उसकी बाइक को मास्टर की से खोलकर एक युवक भागने के फिराक में था, जबकि एक युवक दूसरी बाइक पर बैठकर उसे जल्दी भागने का इशारा कर रहा था. इसे देख उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, तो जुटे लोगों की मदद से भाग रहे दोनों चोरों को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक भी बरामद की गयी है. धराया आकाश पहले भी बाइक चोरी में जा चुका है जेल मुख्यालय डीएसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि दूसरी घटना में भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक के साथ दो व्यक्ति एकता चौक से चैनपुर की तरफ भाग रहे हैं. इसकी सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष द्वारा सदर थाना के समीप चेकिंग लगा दिया गया. यहां चेकिंग के दौरान ही बाइक से आ रहे दोनों व्यक्ति वाहन चेकिंग होते देख पीछे की ओर भागने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा खदेड़ते हुए एक बाइक सवार को पकड़ लिया गया, जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. डीएसपी ने बताया कि धराया आकाश कुमार यादव पूर्व में भी बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका है, फिलहाल धराये तीनों बाइक चोरों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है