14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में दो युवकों की मौत

सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने से दो युवकों की मौत हो गयी. पहली घटना में कुढ़नी थाना क्षेत्र के सोतवां गांव में एक युवक की मौत सर्पदंश से हो गयी. वहीं, दूसरी घटना में दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में शुक्रवार की रात सांप के काटने से युवक की मौत हो गयी.

भभुआ सदर, कर्मनाशा. सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने से दो युवकों की मौत हो गयी. पहली घटना में कुढ़नी थाना क्षेत्र के सोतवां गांव में एक युवक की मौत सर्पदंश से हो गयी. वहीं, दूसरी घटना में दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में शुक्रवार की रात सांप के काटने से युवक की मौत हो गयी. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि सोतवा गांव निवासी स्वर्गीय हरि नारायण राम का 35 वर्षीय बेटा रविंद्र राम शुक्रवार रात अपनी पत्नी नीतू के साथ अपने घर में फर्श पर बिछावन पर सोया हुआ था. 11 बजे रात के करीब एक विषैले सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटने के एहसास के बाद इसकी जानकारी युवक ने अपनी पत्नी को दी. इसके बाद जब कमरे का लाइट जलाया गया, तो देखा कि एक गेंहुअन सांप भागा जा रहा है. इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, तो पत्नी ने शोर मचाया तो घर के अन्य लोग भी आ गये. युवक को परिजनों द्वारा झाड़-फूंक के लिए चौबेपुर गांव ले जाया गया. लेकिन, झाड़-फूंक से जब वहां भी युवक के तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन इलाज कराने की जगह पुनः झाड़-फूंक के लिए उसे इधर से उधर लेकर घूमते रहे. अंततः जब युवक की तबीयत एकदम से बिगड़ गयी और झाड़-फूंक के बाद भी सुधार नहीं हुआ, तो परिजन थक हारकर उसे इलाज के लिए नुआंव सीएचसी लेकर आये, जहां उसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. हादसे की सूचना कुढ़नी थाना पुलिस को भी दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा करने के बाद उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यहां सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र है, एक 7 वर्षीय छटू और दूसरा 8 वर्षीय गुलशन कुमार है. युवक की मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में शुक्रवार की रात घर में बिस्तर पर सोते समय एक युवक को जहरीले सांप ने काटा लिया. परिणाम स्वरूप युवक की मौत हो गई. मृतक त्रिभुवन राम 40 वर्ष पिता बाल रूप राम ग्राम बहेरा का निवासी है. जानकारी के अनुसार, त्रिभुवन राम शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर में बिस्तर पर जाकर सो गये. त्रिभुवन राम को मालूम नहीं था कि बिस्तर के अंदर सांप छुपा हुआ है और बिस्तर पर सोने के दौरान ही जहरीला सांप त्रिभुवन राम के हाथ से दब गया और सांप ने त्रिभुवन को काटा लिया. त्रिभुवन राम के हाथ से खून बहने लगा. बिस्तर झाड़ने पर सांप नीचे गिरा और बिल में जाकर छुप गया. थोड़ी देर में त्रिभुवन राम की तबीयत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ते देख परिजन त्रिभुवन राम को ले जाकर झाड़-फूंक कराने के चक्कर में फंस गये. इसमें काफी विलंब हो गया. बाद में त्रिभुवन राम को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया ले जाया गया. लेकिन काफी विलंब हो जाने के कारण चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इधर, त्रिभुवन की मौत हो जाने की खबर बहेरा गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें